Rajasthan Monsoon Weather Update: लू के थपेड़ों ने दिन के साथ रात का भी चैन छीना, 9 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
जयपुर. मानसून के दस्तक देने से पहले राजस्थान में गर्मी एक बार फिर परवान पर चढ़ने लगी है. लू के थपेड़ों ने दिन के साथ रात का भी चैन छीन लिया है. पारे ने ऐसा जंप लगाया है कि रविवार को पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में वह एक बार फिर से 46.5 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के कारण दोपहर में सड़कें फिर से सूनी होने लग गई हैं. धौलपुर, संगरिया, पिलानी, चूरू और करौली समेत कई जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री तक जा सकता है. लिहाजा आमजन सावधानी बरतें. लगातार फिर से बढ़ तापमान के कारण अब रात में भी 9-10 बजे तक गर्म हवाएं परेशान कर रही हैं. इससे रात को भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में आज लू का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानधौलपुर- 46.1संगरिया- 46.1पिलानी- 45.8चूरू- 45.6करौली- 45.3फतेहपुर- 44.9अलवर- 44.6बीकानेर- 44.0फलौदी-43.4जयपुर- 42.5
लू के साथ बारिश का भी अलर्ट जारीमौसम विभाग ने लू के अलर्ट के साथ ही आज पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आंधी तथा बारिश का अनुमान जताया है. पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में लू का असर रहा. जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में रात को भी लू जारी रही। अलवर, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में आज लू चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और कोटा में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 07:05 IST