Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में गर्मी ने फिर खाया ‘ताव’, पारा और बढ़ेगा, हीटवेव की चेतावनी
जयपुर. राजस्थान में तापमापी पारा फिर से ‘हाई’ होने लग गया है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से पारे में जोरदार उछाल की चेतावनी दी है. सोमवार को टोंक का वनस्थली 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. करौली, जयपुर, चूरू और जोधपुर समेत कई शहरों का तापमान बढ़ गया है. वहीं लेकसिटी उदयपुर में हुई हल्की बारिश से तापमान गिर गया और वहां मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है. हालांकि दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में ये थोड़ी बहुत जारी रह सकती हैं. 12 से 15 जून के बीच राजस्थान के उत्तरी भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान बीकानेर और भरतपुर संभाग मेंअधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है. इस अवधि में कहीं कहीं हीटवेव चलने की भी संभावना है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानवनस्थली- 44.6 डिग्री सेल्सियसकरौली- 43.9श्रीगंगानगर- 43.8अलवर- 43.6जालोर- 43.6चूरू- 43.5पिलानी- 43.4फलौदी- 43.4बीकानेर- 43.3जयपुर- 43.2बाड़मेर- 43.2जयपुर- 43.2धौलपुर- 42.9जैसलमेर- 42.5
2 दिन पहले पारा 43 डिग्री से नीचे आ गया थासोमवार को लेकसिटी उदयपुर में मौसम ने पलटा खाया. वहां उमस के बाद तेज हवा के साथ रिमझिम बरसात का दौर शुरू हो गया. बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिल गई. मौसम विभाग ने वहां के लिए पूर्व में बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी थी. उल्लेखनीय है कि दो पहले प्रदेश में तापमापी पारा 43 डिग्री से नीचे आ गया था. उसके बाद रविवार से पारे में बढ़ोतरी का दौर शुरू हुआ था. करौली में यह 43.9 डिग्री पहुंच गया था. लेकिन सोमवार को पारा फिर से 44 डिग्री को पार कर गया.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 07:07 IST