Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट, 2 संभागों में जमकर बरस सकते हैं बादल

जयपुर. राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश ने तापमापी पारे का मिजाज एकदम ठंडा कर दिया है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल झूम-झूमकर बरस रहे हैं. इससे तापमापी पारा काफी गिर गया है. लोगों को हीटवेव से राहत मिल गई है. बारिश के कारण अब जगह-जगह सड़कों पर पानी भरा हुआ नजर आने लगा है. पूरे राज्य में तापमान 43 डिग्री से नीचे आ गया है. शुक्रवार को सबसे गर्म शहर जालोर रहा. वहां तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है. इनमें कोटा और उदयपुर संभाग में तो भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का दौर चल रहा है. यह दौर अभी जारी रहेगा. शुक्रवार को प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुई. वहां 50.3 एमएम बारिश हुई. वहीं पूर्वी राजस्थान में टोंक के मालपुरा में भी 42 एमएम बारिश हुई है. अलवर, अजमेर, राजसमंद और श्रीगंगानगर में जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तेज तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानबाड़मेर- 42.0 डिग्री सेल्सियसजैसलमेर- 41.0जोधपुर- 40.5धौलपुर- 39.8भरतपुर- 39.8डूंगरपुर 39.3सिरोही- 39.2जयपुर- 37.4चूरू- 31.4श्रीगंगानगर- 31.2
श्रीगंगानगर में दिनभर चला रिमझिम बारिश का दौरश्रीगंगानगर में तो शुक्रवार को दिनभर रिमझिम चलती रही. इसके चलते वहां तापमापी पारा 11 डिग्री तक गिर गया. वहीं अलवर में हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़के दरिया बन गईं. सड़कों पर एक से लेकर 3 फीट तक पानी भर गया. शहर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई. अजमेर में भी इंद्रदेव मेहरबान रहे. वहां हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गई. राजसमंद में भी मौसम ने पलटी मारी और वहां जोरदार बारिश हुई.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 07:06 IST