Rajasthan Monsoon Weather Update: राजस्थान में छप्परफाड़ बारिश, आज 8 जिलों में कयामत ढहा सकते हैं बादल
जयपुर. राजस्थान में मानसून की जोरदार बारिश का दौर जारी है. रविवार को टोंक में छप्परफाड़ बारिश हुई. इस बारिश में सड़कें और गलियां नदियां बनी तो उनमें कई दुपहिया तिनके की तरह बह गए. वहीं जयपुर के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इससे सड़कें जलमग्न हो जाने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर को छोड़कर पूरे प्रदेश में बारिश होने का अनुमान जताया है. इनमें बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इसके प्रभाव से दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. इस दौरान उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी आने वाले चार-पांच दिनों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानजैसलमेर- 42.3 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)बाड़मेर- 40.6जालोर- 39.6चूरू- 39.6श्रीगंगानगर- 39.3बीकानेर- 38.9फतेहपुर- 37.9पिलानी- 37.9संगरिया- 37.7जयपुर- 35.8
चूरू, नागौर, झालावाड़ में भी बरसे बादलमौसम विभाग के मुताबिक रविवार को टोंक में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं झालावाड़ के गंगधार में भी करीब पौने चार इंच बारिश हुई. वहां 87 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. टोंक में हुई मूसलाधार बारिश के कारण शहर के हालात खराब हो गए. वहीं नागौर जिला मुख्यालय और चूरू जिले में भी अच्छी बारिश हुई. चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे के हालात बारिश के कारण बिगड़े हुए हैं. इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
धरियावाद-प्रतापगढ़ मार्ग का संपर्क टूटाप्रतापगढ़ के धारियावद धरियावद में जोरदार बारिश के कारण कर्मोचनी नदी में पानी की भारी आवक हुई है. कर्मोचनी नदी में तेज बहाव के कारण बायबास पर पानी भर गया. इससे धरियावाद-प्रतापगढ़ मार्ग का संपर्क टूट गया. इससे दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं और निर्माणाधीन पुलिया का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 07:12 IST