Rajasthan Monsoon Weather Update: मानसून आज तोड़ सकता है चुप्पी, 8 जिलों में हो सकती है ताबड़तोड़ बारिश

जयपुर. राजस्थान में मानसून ने अभी चुप्पी तोड़ी नहीं है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को चार जिलों में भारी बारिश समेत अन्य इलाकों में बारिश पूर्वानुमान जताया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जोधपुर समेत एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. शेष इलाके सूखे रहे. हालांकि आईएमडी ने आज फिर प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं. इनमें बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर जिला शामिल है.
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी बारिश के साथ ही अन्य जिलों में भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज 31 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इस बीच बारिश बारिश के अभाव में पश्चिमी राजस्थान में तापमापी पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है. शुक्रवार को श्रीगंगानगर में सर्वाधिक गर्म शहर रहा. वहां तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानफतेहपुर- 41.2चूरू- 41.0बीकानेर- 40.9संगरिया- 40.3पिलानी- 39.2जैसलमेर- 38.2सीकर- 38.0जोधपुर- 37.1बाड़मेर- 37.0जयपुर- 36.5
जोधपुर में बादल बरसे तो मौसम हुआ सुहावनाजोधपुर शहर के कई इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई. बारिश के बाद शहर का मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान शहर के कई इलाकों में सतरंगी इंद्रधनुष का नजारा दिखा. इंद्रधनुष देखकर शहरवासी रोमांचित हो गए. बारिश के बाद लोगों को मिली उसम भरी गर्मी से राहत मिली तो वे सैर सपाटे के लिए निकल पड़े. जयपुर में बादलों की आवाजाही लगी रही लेकिन वे बरसे नहीं है. बारिश के अभाव में उमस का वातावरण रहा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 07:11 IST