Rajasthan Monsoon Weather Update: चूरू, टोंक और नागौर में बारिश ने दिखाया प्रचंड रूप, देखकर सहम गए लोग

जयपुर. राजस्थान में चल रही मानसून की बारिश ने आज चूरू के राजलदेसर, टोंक और नागौर में रौद्र रूप दिखाया तो लोग सहम गए. इन इलाकों में मूसलाधार बारिश से नाले परनाले बह निकले. चारों तरफ पानी ही पानी हो गया. सड़कें और गलियां दरिया बन गए. दुकानों और घरों में बरसाती पानी घुस गया. रास्ते ब्लॉक हो गए. बारिश के कारण शहर और गली मोहल्लों के हाल देखकर लोग इन्द्र देव से उसे रोकने की प्रार्थना करने लग गए.
चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में पिछले चार दिनों से बारिश का रुक-रुककर दौर चल रहा है. इसके कारण सबसे बुरे हालात राजलदेसर कस्बे के हो रखे हैं. बारिश के कारण रतनगढ़ और राजलदेसर समेत कई गांवों के नीचले इलाकों में बाढ़ सरीखे हालात हो गए. स्थानीय वांशिदों के अनुसार पानी निकासी कोई व्यवस्था नहीं होने वह कहीं जा ही नहीं पा रहा है. इस बीच आज सुबह राजलदेसर में फिर तूफानी बारिश हुई तो हालात और बिगड़ गए. कई लोगों को तो दूसरों के घरों में शरण लेनी पड़ी.
राजलदेसर में पानी में डूबा अस्पतालराजलदेसर के सरकारी अस्पताल में पानी घुस जाने से लाखों रुपये की मशीनरी और दवाएं भी खराब होने के कगार पर आ गई हैं. इससे पहले शनिवार की रात को इलाके के परसनेऊ गांव में हुई बारिश से गांव के गुवाड़ में बने घरों में एक से दो फीट पानी आ गया. वहां गांव के युवाओं ने ट्रेक्टर के सहारे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया. गांव का सरकारी स्कूल पानी में डूबा हुआ है.
टोंक में बेहताशा बरसे बादलटोंक में रविवार को सुबह तूफानी बारिश शुरू हुई तो लोग हिल उठे. वहां करीब तीन घंटे तक बादल बेहताशा बरसे. इससे टोंक शहर के हालात बिगड़ गए. मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्ले जलमग्न हो गए. बारिश का रौद्र रूप देखकर लोग घरों में ही कैद हो गए. वहीं दोपहर में नागौर में मुसलाधार बारिश का दौर चल पड़ा. वहां इस मानसून की यह पहली जोरदार बारिश बताई जा रही है. वहां भी तूफानी बारिश के कारण सड़कें दरिया बन गई. इससे पहले सुबह जोधपुर में बारिश का दौर चला था.
(इनपुट- मनोज के शर्मा, दौलत पारीक और महेन्द्र बिश्नोई)
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 15:49 IST