Rajasthan Monsoon Weather Update: परबतसर में तूफानी बारिश ने डराया, मौसम आज 20 जिलों में दिखा सकता है चमत्कार

जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश को दौर सुस्त पड़ गया है. शुक्रवार को नागौर के परबतसर, कोटा, जयपुर और हनुमानगढ़ में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक बारिश पश्चिमी राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर में हुई. वहां 89.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज गई है. पूरे प्रदेश में तापमान फिर से 40 डिग्री से नीचे आ गया है. मौसम विभाग ने आज जयपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भतरपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से उत्तर में शिफ्ट हो गई है. अब यह अमतृसर और चंडीगढ़ से होकर गुजर रही है. आगामी दो-तीन दिन कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 16 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इससे कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं.
राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमानबीकानेर- 39.8 डिग्री सेल्सियस (प्रदेश में सर्वाधिक)जैसलमेर- 38.9श्रीगंगानगर- 38.8बाड़मेर- 38.6जोधपुर- 38.4जालोर- 38.3फतेहपुर- 36.7चूरू- 36.5पिलानी- 36.3संगरिया- 36.3जयपुर- 35.8
नागौर के परबतसर में तीन इंच से ज्यादा पानी गिराजयपुर में शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में रुक-रुककर छितराई हुई बारिश होती रही. नागौर जिले के परबतसर में जोरदार बारिश हुई. वहां तीन इंच से ज्यादा पानी गिरा. वहीं कोटा शहर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. हनुमानगढ़ में भी दिन में रुक-रुककर बरसात का दौर चलता रहा. बीकानेर में बारिश के कारण हुए जलभराव से एक मकान ढह गया. करौली में बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई. मानसून की पूर्वी राजस्थान में पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश से नदी नालों में पानी आ गया. इस इलाके के जंगलों में हरियाली की चादर दिखाई देने लगी है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather Update
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 07:55 IST