Rajasthan NEET UG Counselling 2022: 8 नवंबर से शुरू होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Rajasthan NEET UG Counselling 2022: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल आरयूएचएस कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज, राजस्थान ने जारी किया है. जिसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajneetug2022.in पर जाकर सभी महत्वपूर्ण तिथियां चेक कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आवेदन पत्र 8 नवंबर से भरा जा सकता है. साथ ही सीट मैट्रिक्स भी 8 नवम्बर को जारी की जाएगी. वहीं वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र एवं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर रहेगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 12 नवम्बर को जारी की जाएगी. जिसके बाद डॉक्युमेंट्र वेरिफिकेशन एवं सीट आवंटन की प्रक्रिया 13 नवंबर को होगी.
ग़ौरतलब है कि राजस्थान के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों में MBBS एवं BDS कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसिलिंग का आयोजन किया जा रहा है. ध्यान दें कि जो उम्मीदवार राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की ज़रूरत नहीं है.
ये भी पढ़े-
Sarkari Naukri 2022: रखते हैं ये डिग्री, तो सेंट्रल सिल्क बोर्ड में बन सकते हैं साइंटिस्ट, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, 1.77 लाख है सैलरी
DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, होगी अच्छी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Education, Neet exam
FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 20:59 IST