Rajasthan New Year Celebration LIVE: नए साल के स्वागत को लेकर शाही जश्न में डूबा राजस्थान, महलों से लेकर रेगिस्तान तक उत्सव का धूम

Rajasthan New Year Celebration LIVE: जैसे-जैस न्यू ईयर 2026 की ओर घड़ी की सूई बढ़ रही है, वैसे-वैसे राजस्थान की हवा में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ रही है. नए साल 2026 के स्वागत में ‘रॉयल स्टेट’ पूरी तरह रंग-बिरंगा हो उठा है. महलों की भव्यता, रेगिस्तान की रहस्यमयी रेत, झीलों की शांत लहरें और पहाड़ों की ठंडी हवाएं सब मिलकर एक जादुई माहौल बना रहे हैं. देश-विदेश से लाखों पर्यटक यहां पहुंचे हैं, जो राजस्थानी संस्कृति की झलक, लोक नृत्य-संगीत और आधुनिक पार्टी वाइब्स का लुत्फ उठा रहे हैं. होटल, रिसॉर्ट्स और हेरिटेज प्रॉपर्टीज महीनों पहले ही फुल बुक हो चुके थे.
आतिशबाजी की चमक, डीजे की धुनें, राजसी गाला डिनर और पारंपरिक घूमर-कल्बेलिया नृत्य ने राज्य को जश्न की राजधानी बना दिया है. पर्यटन विभाग के अनुमान के मुताबिक, इस बार रिकॉर्ड संख्या में सैलानी आए हैं, जो न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं बल्कि राजस्थान की वैश्विक छवि को और चमका रहे हैं.जयपुर से जैसलमेर तक, हर प्रमुख शहर में न्यू ईयर का अलग-अलग रंग नजर आ रहा है.
गुलाबी नगरी जयपुर में न्यू ईयर को लेकर धूम
गुलाबी नगरी जयपुर में न्यू ईयर का जश्न सबसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामबाघ पैलेस, फेयरमोंट और चोखी धानी जैसे हेरिटेज होटलों में रॉयल गाला डिनर, फोक डांस और मिडनाइट फायरवर्क्स का आयोजन हो रहा है. नाहरगढ़ किले से शहर की चमकती लाइट्स और आतिशबाजी का नजारा अविस्मरणीय है. बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी ने भी जश्न को और खास बना दिया है.
उदयपुर में न्यू ईयर को लेकर भव्य पार्टियों का दौर शुरू
रोमांटिक माहौल के लिए मशहूर उदयपुर में पिचोला झील के किनारे लग्जरी रिसॉर्ट्स जैसे ताज लेक पैलेस और ओबेरॉय उदयविलास में भव्य पार्टियां चल रही हैं. बोट राइड्स, रूफटॉप डिनर और झील पर फायरवर्क्स कपल्स की पहली पसंद बने हुए हैं. लोक संगीत और कल्बेलिया डांस ने उत्सव को राजसी ठाठ प्रदान किया है.
ट्रेडिशनल राजस्थानी फीस्ट से ब्लू सिटी में बढ़ा जश्न का रोमांच
ब्लू सिटी जोधपुर के मेहरानगढ़ किले और उम्मेद भवन पैलेस के आस-पास जोधपुर में ट्रेडिशनल राजस्थानी फीस्ट और डीजे नाइट्स का तड़का लगा है. ब्लू हाउस की छतों से आतिशबाजी का नजारा देखने वालों की भीड़ उमड़ी है. फोक परफॉर्मेंस और घूमर डांस ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.
न्यू ईयर के जश्न में डूबा गोल्डन सिटी जैसलमेर
गोल्डन सिटी जैसलमेर के रेगिस्तान में डेजर्ट कैंप्स और सैंड ड्यून्स पर बॉनफायर, कैमल राइड्स और स्टारलाइट डिनर के साथ न्यू ईयर मनाया जा रहा है. लोक कलाकारों की प्रस्तुति और मिडनाइट फायरवर्क्स ने जश्न को जादुई बना दिया है. वहीं राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में ठंडी हवाओं के बीच नक्की झील के किनारे शांतिपूर्ण उत्सव हो रहे हैं, जबकि पुष्कर में अनंता रिसॉर्ट जैसे जगहों पर स्पिरिचुअल और लग्जरी जश्न का मिश्रण देखने को मिल रहा है.



