Rajasthan News – चार जिलों में चुनाव ने टाला प्रशासन शहरों के संग अभियान

— चुनाव आयोग ने लगाई रोक
— अलवर,धोलपुर में पंचायत चुनाव की वजह से नहीं चलेगा अभियान
— उदयपुर—प्रतापगढ में विधानसभा उपचुनाव की वजह से नहीं चलेगा अभियान

जयपुर।
प्रदेश में शनिवार से शुरू हो रहा प्रशासन शहरों के संग अभियान चार जिलों में नहीं चलेगा। पंचायत चुनावों के चलते अलवर और धोलपुर तो विधानसभा उपचुनाव की वजह से उदयपुर और प्रतापगढ जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है।
राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव च़ित्रा गुप्ता ने धोलपुर और अलवर कलक्टर को पत्र लिखकर प्रशासन शहरों के संग अभियान पर 31 अक्टूबर तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। दोनो जिलों में 31 अक्टूबर तक पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार कई प्रकार की शिथिलता प्रदान करेगी, जो आचार संहिता की भावना के अनुकूल नहीं है।
इसी तरह चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि उदयपुर आौर प्रतापगढ में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान को विधानसभा उपचुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक स्थगित रखा जाए।
प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पिछले दिनों विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन शहरों के संग अभियान को चलाने के मामले में चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा था।