Rajasthan
Rajasthan News : बहुचर्चित भंवरीदेवी के बेटे ने विवाहिता से उसके पति के सामने किया रेप !

Jodhpur crime news : अगस्त 2011 में एएनएम भंवरी देवी अचानक गायब हो गई. पति अमरचंद ने प्रदेश के तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा पर पत्नी को गायब कराने का आरोप लगाया था. बाद में दोनों की सीडी वायरल हुई. मदेरणा अब जेल में है और आरोप है कि भंवरी की हत्या हो गई. अब भंवरी के बेटे पर आरोप लगा है.