Rajasthan

Rajasthan News 19 Oct 2025: Fire, Accident, Dhanteras Market

Rajasthan News Live:  उदयपुर के दिल्ली गेट क्षेत्र में भीषण आग लग गई. आग से आसपास के हिस्से भी इसकी चपेट में आ गए. दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

सिरोही: भीषण सड़क हादसासिरोही में सारणेश्वर पुलिया के पास एक बस और दो कार आपस में टकरा गईं, जिससे वाहनों में सवार आठ से दस यात्री चोटिल हो गए. पास से गुजर रहे समाजसेवी परवीन जाटोलिया ने यात्रियों को रेस्क्यू किया. कार अमदाबाद से जोधपुर और बस सूरत से बीकानेर जा रही थी. घटना के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया.

जोधपुर: धनतेरस पर ₹600 करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर जोधपुर का बाजार मुस्कुराया और करीब 600 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. सोने-चांदी के कारोबार में सबसे ज्यादा चमक दिखाई दी, जहाँ करीब 200 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. बर्तन बाजार में करीब 80 करोड़ और मिठाई, गिफ्ट व पटाखों का बाजार करीब 100 करोड़ के पार रहा. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में करीब 40 करोड़ और दुपहिया व चौपहिया वाहनों की करीब 25 करोड़ की बिक्री हुई. आधी रात तक वाहनों की डिलीवरी जारी रही. मिट्टी के दीपक, झाड़ू और हस्तशिल्प क्षेत्र में भी जमकर खरीददारी हुई, जिससे बाजार में झाड़ू का स्टॉक खत्म हो गया. त्रयोदशी तिथि कल दोपहर 12:19 बजे आरंभ होकर आज दोपहर 1:51 बजे तक रहेगी.

जोधपुर: धन्वंतरि त्रयोदशी पर विशेष पूजा

धनत्रयोदशी (धनतेरस) पर आज भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा होगी. संभाग के सबसे बड़े आयुर्वेद अस्पताल (खांडाफलसा अस्पताल) में करीब 9:30 बजे भगवान धन्वंतरि व विभिन्न औषधियों की पूजा होगी. भगवान धन्वंतरि को आरोग्य का देव माना जाता है. मान्यता है कि आज धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन के बाद वे अमृत लेकर प्रकट हुए थे.

जोधपुर: पुलिस पर शांतिभंग की धारा के गलत उपयोग का आरोप

पुलिस पर ग्रामीण क्षेत्र के एक थाने में युवकों को लाकर रात भर पीटने का आरोप लगा है. भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष त्रिभवनसिंह भाटी ने पुलिस से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि अगर कोई आरोपी नहीं है तो कैसे थाने में लाकर पीटा गया, जिस पर सिपाहियों की इस हरकत पर अधिकारियों के पास कोई जवाब नहीं था. भाटी ने कहा कि वे अपराधी का स्पोर्ट नहीं करेंगे, लेकिन बेगुनाहों के साथ यह व्यवहार सहन नहीं होगा. उन्होंने सीएम भजनलाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व डीजीपी से इस विषय में बात करने का वीडियो में जिक्र किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

करौली: संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस की पीसी

संगठन सृजन अभियान को लेकर कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस (पीसी) आज करौली के होटल प्रकाश में होगी. प्रेस वार्ता को एआईसीसी पर्यवेक्षक नदीम जावेद संबोधित करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह मीणा ने जानकारी दी कि इसमें जिला अध्यक्ष के चयन और संगठन सृजन अभियान की प्रगति को लेकर चर्चा होगी.

कोटा: नाले में गिरने से युवक की मौत

नाले में गिरने से बाइक सवार 30 वर्षीय सूरज वाल्मीकि (छावनी निवासी) की मौत मामले में लाइव तस्वीरें सामने आई हैं, जो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थीं. कल परिजनों व वाल्मीकि समाज के लोगों ने मुआवजे की मांग उठाई थी. गुमानपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

राजस्थान: धनतेरस पर धनवर्षा

धनतेरस पर राजस्थान में अनुमानित 30 से 40 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है. बड़े शहरों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर के बाजारों में रौनक रही. वाहनों और इलेक्ट्रिक सामान पर जीएसटी रेट कट का फायदा मिला है. मंदिरों में तकरीबन 2 से 3 हजार वाहन पूजन के लिए पहुँचे. अकेले जयपुर में अनुमानित 5 हजार करोड़ रुपए का व्यापार हुआ.

जयपुर: मुख्यमंत्री की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन व भाईदूज पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का पर्व सत्य पर असत्य की विजय और अंधकार पर प्रकाश के प्रतीक के रूप में हमें धर्म, कर्तव्य और सेवा की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj