Rajasthan News: 90 फुट गहरे बोरवेल में गिरी महिला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान में खेत में बने एक बोरवेल में गिरी महिला को निकालने का काम लगातार जारी है. बचाव दल को अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. यह घटना सवाई माधोपुर के बानवास गांव की यह घटना है. यहां एक महिला घर के पीछे खेत में बने कच्चे बोरवेल में गिर गई. यह बोरवेल लगभग 90 फुट गहरा बताया जा रहा है. घटना का पता चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और महिला को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया गया. बोरवेल में रोशन से देखने पर महिला का हाथ नजर आया है.
बामनवास उपखंड अधिकारी अंशुल ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बन (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बन (एनडीआरएफ) को सूचित कर दिया गया. मौके पर राहत का काम शुरू हो गया है. महिला को बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई गई. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभीतक कोई कामयाबी नहीं मिली है. हमारे संवाददाता ने बताया कि गिरिराज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत की तरफ से जेसीबी, रस्सी आदि का इंतजाम किया गया. मोबाइल फोन की टॉर्च के माध्यम से बोरवेल में देखा गया तो महिला का हाथ नजर आया. गिरिराज ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम आने के बाद ही बचाव कार्य शुरू किया जा सका.
उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों से बातचीत में पता चला कि महिला बीती रात से घर से गायब थी. महिला स्वयं बोरवेल में जा गिरी या उसे किसी ने गिराया है इसकी जांच की जा रही है.
#सवाईमाधोपुर
बामनवास इलाके में बोरवेल में गिरी महिला
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, कई घंटे बाद भी महिला को नहीं निकाला जा सका बाहर
@SPsawaimadhopur @RajCMO @dmsawaimadhopur #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/IIoUIhqN2k— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) February 7, 2024
बामनवास के पुलिस उपाधीक्षक संतराम ने बताया कि मोना बाई (25) के बोरवेल में गिरने की सूचना बुधवार को दोपहर बाद पुलिस को मिली. परिजन जब महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे तो उन्होंने उसकी चप्पल बोरवेल के बाहर देखने पर पुलिस को सूचित किया. उन्होंने बताया कि महिला मंगलवार रात आठ बजे से घर से गायब थी. खेत पर हाल ही में 100 फीट गहरा बोरवेल खोदा गया था. बोरवेल में पानी नहीं है.
.
Tags: News 18 rajasthan, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 04:43 IST