good news for nda allianace pawan kalyans party jana sena and bjp tie up for telangana assembly elections | NDA गठबंधन के लिए अच्छी खबर, पवन कल्याण की पार्टी ने BJP के साथ आने का किया ऐलान

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए के लिए बेहद अच्छी खबर है। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छतीसगढ़ और मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी है। इसी बीच बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए के लिए तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बेहद अच्छी खबर आई है। यहां बीजेपी और जन सेना पार्टी ने हाथ मिला लिया है। दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता पवन कल्याण जो बाद में नेता बने, उनकी पार्टी जन सेना और भाजपा अब तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। बीजेपी एमपी के. लक्ष्मण ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेएसपी के बीच सीट-बंटवारे के संबंध में घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी।