Weather Update : राजस्थान में दो दिन तेज बारिश और अंधड़ से भारी नुकसान, जानें अब आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल | Weather Update: effect-of-western-disturbance-imd-latest prediction update rajasthan-weather-forecast

वहीं शनिवार को झुंझुनूं, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़ में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। शेष जिलों में बारिश हुई। ओलावृष्टि से कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। सबसे अधिक बारिश चूरू में 19 और दौसा के लालसोट में 17 मिलीमीटर दर्ज की गई।
Rajasthan Weather Update : तेज बारिश और तूफान, IMD का बड़ा अलर्ट
फसलों को नुकसान
बारिश और ओलावृष्टि से बीकानेर में सरसों, गेहूं व चने की फसलों को नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश से किसानों को सरसों, गेहूं, धनिया, मैथी में नुकसान की आशंका है। वहीं, नागौर में तेज हवा के कारण पकने पर आई रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। ओले गिरने से जीरा, सौंफ, ईसबगोल, सरसों व असालिया की फसलों में भारी नुकसान पहुंचा है। हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि से रबी फसलों को नुकसान की सूचना है। प्रतापगढ़ में बारिश होने से खेतों में फसल व उपज भीग गई।
तेज अंधड़ से उखड़ा टोल प्लाजा
जैतपुर क्षेत्र में शनिवार को आए तेज अंधड़ से भारी नुकसान पहुंचा है। अंधड़ से जैतपुर के पास स्थित भारतमाला सड़क का टोल प्लाजा उखड़ जाने के कारण करीब चार घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। टोल प्लाजा का टिन शेड उखड़ जाने व फास्टेग के लिए लगे कैमरे, मशीनें आदि उखड़ने से पूरी व्यवस्था बेहाल हो गई। टोल नाके पर लगे सारे सिस्टम अंधड़ के कारण बंद हो गए।