Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने बनाया वैदिक संस्कार बोर्ड, जानें क्या खास काम करेगा

Last Updated:April 18, 2025, 15:49 IST
Jaipur News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वैदिक संस्कार बोर्ड का गठन कर दिया है। यह बोर्ड वेदों के ज्ञान का प्रचार प्रसार करने के साथ ही वैदिक परंपरा के बटुकों के लिए स्कूल भी संचालित करेगा. जानें और क्या करेगा…और पढ़ें
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल हमारी प्राचीन वैदिक परंपराओं और मूल्यों के संरक्षण एवं प्रसार में निर्णायक भूमिका निभाएगी.
हाइलाइट्स
राजस्थान में वैदिक संस्कार बोर्ड का गठनप्रोफेसर गणेशी लाल सुथार बने अध्यक्षबोर्ड में कुल 22 सदस्य होंगे
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सूबे में वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड का गठन कर दिया है. 22 सदस्यों वाले इस बोर्ड का पहला अध्यक्ष प्रोफेसर गणेशी लाल सुथार को बनाया गया है. संस्कृत शिक्षा विभाग बोर्ड का प्रशासनिक विभाग होगा. अब बोर्ड की देखरेख में प्रदेश में वेद ज्ञान का प्रचार प्रसार किया जाएगा. बोर्ड इससे जुड़ा ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी तैयार करवाएगा. वहीं वेद मंत्रों और ग्रंथों का सरल हिन्दी भाषा में अनुवाद भी करवाएगा.
संस्कृत शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव कैलाश चंद यादव की ओर से जारी आदेशानुसार प्रोफेसर गणेशी लाल सुथार को बोर्ड का अध्यक्ष बनाने के साथ ही इसमें छह सदस्य भी नियुक्त कर दिए गए हैं. बोर्ड में प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, डॉ. कैलाश चतुर्वेदी, प्रोफेसर नरपत सिंह राठौड़, नरेश चंद शर्मा, भवानी शंकर शर्मा और प्रोफेसर हरेश्वर छींपा सहित कुल छह सदस्य बनाए गए हैं.
बोर्ड में कुल 22 सदस्य शामिल होंगेबोर्ड में कुल 22 सदस्य होंगे. इनमें से 12 सरकारी और 10 गैर सरकारी सदस्य होंगे. बोर्ड में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर को भी शामिल किया जाएगा. बोर्ड का कार्यक्षेत्र संपूर्ण राजस्थान होगा. बोर्ड राज्य सरकार की ओर से संभाग स्तर पर स्थापित किए जा रहे आदर्श वेद विद्यालय तथा तीन वैदिक गुरुकुल सहित राज्य में संचालित सभी वेद विद्यालयों तथा वेद पाठशालाओं का संचालन करेगा. उनके पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली का संचालन करेगा. राजस्थान में लंबे समय से वेदों के ज्ञान के प्रसार के लिए इस तरह की बॉडी बनाने की मांग उठ रही थी.
बोर्ड नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराएगाबोर्ड के गठन पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह महत्वपूर्ण पहल हमारी प्राचीन वैदिक परंपराओं और मूल्यों के संरक्षण एवं प्रसार में निर्णायक भूमिका निभाएगी. इस बोर्ड के माध्यम से नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया जा सकेगा. इससे उनमें राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना का विकास होगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
भजनलाल सरकार ने बनाया वैदिक संस्कार बोर्ड, जानें राजस्थान में क्या नई पहल होगी