Rajasthan News: भजनलाल कैबिनेट ने लिए अहम फैसले, नौकरियों पर रहेगा फोकस, ये होंगे बड़े बदलाव

जयपुर. राजस्थान सरकार की रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक हुई. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि कई अहम मसलों पर फैसले किए गए हैं. इससे पहले कैबिनेट बैठक दो बार स्थगित की जा चुकी थी. यह बैठक 18 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जयपुर दौरे के कारण इसे टाल दिया गया था. इसके बाद 25 सितंबर को बैठक होनी थी, लेकिन अन्य राज्यों में सीएम भजनलाल शर्मा के दौरों के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि रिब्स 2024के तहत निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा और रिब्स पॉलिसी में पर्यटन और रोजगार पर जोर रहेगा. महिलाओं को प्रोसाहन देने और आत्म निर्भर बनाने पर फोकस किया जा रहा है. कैबिनेट बैठक में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही सौर ऊर्जा संयंत्र को जमीन देने पर भी चर्चा हुई है. सफाई कर्मचारियों की भर्ती में संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता देने को लेकर विचार किया गया है. इधर, शिक्षा और चिकित्सा विभाग के अलावा अन्य विभागों में तबादलों को लेकर भी कैबिनेट ने चर्चा की.
बैठक में शामिल होकर किरोड़ीलाल मीणा ने चौंकायाकृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे जबकि इससे पहले वे इस्तीफे देने के बारे में कई बार ऐलान कर चुके थे. उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की बात कहते हुए अपनी नाराजगी जता दी थी. मंत्री किरोड़ीलाल ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया है, लेकिन उन्होंने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी.
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 18:05 IST