Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने किए 108 IAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची किसको को कहां लगाया
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए गुरुवार रात को 108 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें कई बड़े पदों पर आमूलचूल बदलाव किया गया है. वहीं 20 IAS अधिकारियों को उनके विभाग के अतिरिक्त भी अन्य विभागों का चार्ज दिया गया है. कई अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतिक्षा में भी रखा गया है. भजनलाल सरकार की इस प्रशासनिक सर्जरी में सिनियर से लेकर जूनियर आईएएस अधिकारी शामिल हैं.
राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार रवि जैन को शासन सचिव पर्यटन विभाग, डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन, रवि कुमार सुरपुर को शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग, आरुषि मलिक को शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, डॉ. जोगाराम को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, पी. रमेश को शासन सचिव देवस्थान विभाग और आरती डोगरा को अध्यक्ष डिस्कॉम्स जयपुर एवं प्रबंध निदेशक JVVNL लगाया गया है.
आनंदी बनीं JDA आयुक्तइसी तरह से आनंदी को आयुक्त JDA जयपुर, शुचि त्यागी को शासन सचिव परिवहन विभाग, राजन विशाल को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज, अर्चना सिंह को शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, महेंद्र सोनी को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, विजयपाल सिंह को आयुक्त पर्यटन विभाग और शैली किशनानी को अतिरिक्त महानिदेशक HCM रीपा का जिम्मा सौंपा गया है.
डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी होंगे जयपुर कलेक्टरइनके अलावा सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक RTDC, रश्मि गुप्ता को संभागीय आयुक्त जयपुर, कुमार पाल गौतम को निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव स्थानीय निकाय, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर जयपुर, इंद्रजीत सिंह प्रबंध निदेशक रीको और कन्हैयालाल स्वामी को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग लगाया गया है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 06:53 IST