Rajasthan

Rajasthan News: भजनलाल सरकार अगले माह खोलेगी खजाने का मुंह, जानें आपके लिए क्या बड़ा करने जा रही है?

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार अगले महीने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है. पहली वर्षगांठ पर सरकार जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगाने का प्लान बना रही है. इसके तहत 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा. पालनहार योजना में 5 लाख बच्चों को 150 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. वहीं किसानों को एग्रीस्टैक से डिजिटल सुविधाएं दी जाएगी. इनके अलावा 9 हजार पटवारियों को टैबलेट समेत अन्य सौगातें भी दी जाएंगी.

सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सीएमओ में आयोजित प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक कहा कि राज्य सरकार आपणो अग्रणी राजस्थान की दिशा में निरंतर बढ़ते हुए अपनी पहली वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को कई सौगातें देकर उनका सशक्तीकरण करेगी. इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से नवाचार और कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा मजदूरों सहित विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए दूरगामी कार्य किए जाएंगे.

2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जाएगीसीएम ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा होने पर 2 हजार दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जाएगी. प्रत्येक जिले में कैम्प लगाकर 10 हजार निःशक्तजनों को सहायक सामग्री और अन्य सहायता उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. सीएम ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार पहली वर्षगांठ पर प्रदेश में 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाएगी. इससे महिलाओं की उद्यमशीलता बढ़ेगी और वे विकसित राजस्थान के लक्ष्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगी.

यह सौगात भी दी जाएंगीइस मौके पर राज्य सरकार 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता जारी करेगी. लगभग 45 लाख स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक संबल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरूआत भी की जाएगी. इन सभी नवाचारों और कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे.

9 हजार पटवारियों को मिलेंगे टैबलेटकिसानों के समग्र विकास और कृषि क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इस दिशा में पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राजस्व विभाग की ओर से 9000 पटवारियों को टैबलेट का वितरण किया जाएगा. सीकर जिले में कैम्प लगाकर एग्रीस्टैक का शुभारम्भ कर किसानों को गिरदावरी सहित अन्य डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अतिरिक्त सीमाज्ञान एप्लिकेशन और सहमति विभाजन और नामांतरण की ऑनलाइन सुविधा भी प्रारंभ की जाएगी.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news

FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 13:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj