Rajasthan News: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 3% बढ़ गया DA, बंपर एरियर के साथ आएगी सैलरी..
जयपुर: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को इस दिवाली पर एक बड़ा तोहफा मिला है. राज्य सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ा दिया है. वित्त विभाग ने इसको लेकर ऑफिशियल ऑर्डर भी जारी कर दिया है, जिसके तहत कर्मचारियों का DA 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया है. यानि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. सरकार की ओर से यह वृद्धि 01-07-2024 से की गई है. यानि अक्टूबर वाली सैलरी DA सहित तीन महीने के एरियर के साथ मिलेगी.
सरकारी आदेश के अनुसार, 01-07-2024 से 31-10-2024 तक के पीरियड के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ी राशि राजस्थान सरकारी कर्मचारी सामान्य भविष्य निधि नियम, 2021 के प्रावधानों के अनुसार जीपीएफ खाते में इस तरह जमा की जाएगी:
(i) 1-1-2004 से पहले भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए – जीपीएफ खाता.(ii) 1-1-2004 को या उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए – जीपीएफ-2004. (iii) स्वायत्त निकायों / सार्वजनिक उपक्रमों / बोर्डों / निगमों आदि के कर्मचारियों के लिए – जीपीएफ-एसएबी.
बैंक ने महिला को फोन करके बुलाया, दौड़ी-दौड़ी पहुंची वहां, नजारा देखकर फटी रह गई आंखें
दरअसल, दिवाली से पहले राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों के लिए खुशखबरी के रूप में महंगाई भत्ते बढ़ा रही हैं. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार भी बुधवार को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) एवं महंगाई राहत (डीआर) में एक जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की.
आदेश के मुताबिक, “हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है.”
आदेश के मुताबिक, बढ़ा हुआ डीए एवं डीआर अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा तथा जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा.
Tags: Dearness allowance, Government Employee, Government Employees, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 15:13 IST