Rajasthan

Rajasthan News Bulletin: कोटा आत्महत्या, जोधपुर आग और अलवर की बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट से पटना के लिए रवाना हुए. दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक वह बिहार के डुमरा, सीतामढ़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें चार विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री का शाम 4:25 बजे जयपुर वापसी का कार्यक्रम निर्धारित है.

कोटा: साइबर ठगी से पीड़ित महिला की आत्महत्या

साइबर ठगी की शिकार 40 वर्षीय उषा वर्मा (श्रीपुरा निवासी) ने ₹5 लाख ठगे जाने के बाद आत्महत्या कर ली. महिला ने टेलीग्राम ग्रुप के ज़रिए इन्वेस्टमेंट किया था, और पैसे वापस न मिलने से वह तनाव में थी. उसने ठगों को फंदे की फोटो भेजकर पैसे रिफंड करने की गुहार लगाई थी, लेकिन ठगों का मन नहीं पसीजा. कैथूनीपोल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

अलवर: खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

दीपावली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने जेल सर्किल के पास जा रहे एक टैंपू को रोककर बड़ी कार्रवाई की. टैंपू में 14 कैन में लगभग 475 किलो घी भरा हुआ पाया गया. मिलावट की आशंका के चलते टीम ने घी की गुणवत्ता पर संदेह होने पर नमूने लिए और टैंपू को मौके पर जब्त कर लिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने इस कार्रवाई की जानकारी दी.

बगरू (जयपुर ग्रामीण): सड़क हादसा

बगरू के महला के पास हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रक का टायर फटने से यह हादसा हुआ. पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

झालावाड़ (बकानी): पूर्व सरपंच चढ़ा पानी की टंकी पर

बकानी क्षेत्र के बड़बड़ गाँव में पूर्व सरपंच गाँव की जमीन पर हुए अतिक्रमण का कब्जा हटाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित बकानी पुलिस मौके पर पहुँची. अधिकारी टंकी पर चढ़े व्यक्ति संतोष प्रसाद से समझाइश कर रहे हैं और समस्या के समाधान का आश्वासन दे रहे हैं.

धौलपुर: सर्पदंश से भाई-बहन की मौत

कोतवाली थाना क्षेत्र के भेंसेना का पुरा गाँव में सोते समय सर्पदंश से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम फैल गया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

अलवर: जीजा-साले के विवाद में जीजा की मौत

अरावली विहार थाना क्षेत्र, काला कुआँ इलाके में जीजा-साले के बीच हुए विवाद में जीजा पवन प्रजापत की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक पवन की रसोई चिमनी लगाने की एजेंसी थी, जहाँ उसने अपने साले विष्णु को काम पर रखा था. एजेंसी से सामान चोरी होने पर पवन को विष्णु पर शक हुआ, जिस पर दोनों में कहासुनी और मारपीट हुई. झगड़े का पूरा घटनाक्रम एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.

डीडवाना-कुचामन: कुचामन हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कुचामन के व्यापारी रमेश रुलानिया हत्याकांड के तीन मुख्य आरोपी (शूटर) बंगाल से गिरफ्तार किए गए हैं, जिन पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था. 7 अक्टूबर को जिम में हुई इस वारदात की जिम्मेदारी गोदारा गैंग ने ली थी. शूटरों की मदद करने वाले नाबालिग सहित आठ लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में महेश, गणपत, और धर्मेंद्र शामिल हैं, जबकि जुबेर अभी भी फरार है.

जोधपुर: रंग के गोदाम में भीषण आग

जोधपुर में देवनगर थाने के सामने स्थित रंग सागर नामक दुकान के गोदाम में भीषण आग लग गई, जो अलसुबह तक धधकती रही. करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 20 दमकलों और लगभग 200 दमकल पानी की सहायता से आग पर काबू पाया गया. महापौर कुंती देवड़ा, नगर निगम आयुक्त, डीसीपी सहित चार थानों के थानाधिकारी रात को ही मौके पर तैनात रहे.

बारां: अंता उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि अंता उपचुनाव में भाजपा किसी बाहरी व बड़े चेहरे पर दाँव खेल सकती है. आज नाम की घोषणा की जाने की संभावना है.

उदयपुर: फतहसागर झील में मिला लड़की का शव

फतहसागर झील में मोती मगरी के सामने एक लड़की का शव तैरता हुआ मिला. अम्बामाता थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस को सूचना दी. मॉर्निंग वॉक करने वाले व्यक्तियों की सहायता से शव को बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द किया गया. पुलिस मृतक लड़की के शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

कोटा: चेन स्नेचिंग की वारदात

दादाबाड़ी थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश, पवन माली व पवन कुशवाहा (खेड़ा रामपुर व मंडाना निवासी), को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी नशा करने व शौक मौज पूरा करने के लिए वारदातें करते थे.

करौली: दीपोत्सव पर रोडवेज में संकट

दीपोत्सव पर रोडवेज में बस संचालन के लिए परिचालकों का टोटा हो गया है. हिंडौन-करौली डिपो में परिचालकों का अभाव है, जिसके कारण यात्री भार बढ़ने पर परेशानी होगी. दोनों डिपो में वर्तमान में 84 परिचालक कार्यरत हैं, जबकि उन्हें 37 और परिचालकों की ज़रूरत है, जिससे कई बसें डिपो में खड़ी हैं.

कोटपूतली – बहरोड़: शुद्ध आहार अभियान

‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के तहत फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने नीमराना के मौल्डिया गांव स्थित यादव रसगुल्ला भंडार पर छापा मारा. टीम ने 18 क्विंटल मिलावटी मिल्क केक जब्त कर नष्ट किया. सेंपल लेकर जांच के लिए लैब में भिजवाया गया है.

करौली: सपोटरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

संगठन सृजन अभियान के तहत आज सपोटरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. यह बैठक सपोटरा पुलिस थाने के पीछे स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित की जाएगी, जिसे एआईसीसी पर्यवेक्षक नदीम जावेद संबोधित करेंगे. कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj