Rajasthan News Bulletin Today | Top News from Kota, Bikaner, Mount Abu

Rajasthan News Live: गोविंदगढ़ के धोबलाई रोड पर एक चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार धूँ-धूँ कर जल उठी. गनीमत रही कि चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल और पुलिस पहुँची, और शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.
माउंट आबू: रात का तापमान गिरा, सड़कें सुनसानमाउंट आबू में देर रात का तापमान गिरकर 5 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान गिरने के बाद सर्दी बढ़ने से सड़कें सुनसान मिलीं. रात में तापमान गिरने के कारण लोग जमकर गर्म व्यंजनों का उपयोग कर रहे हैं.
करौली: नींदर बांध से 20 नवंबर को छोड़ा जाएगा पानीजल वितरण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंडरायल के नींदर बांध से 20 तारीख को नहरों में पानी छोड़ा जाएगा. बांध में वर्तमान में 16 फीट 5 इंच पानी उपलब्ध है, जिसमें से 5 फीट सुरक्षित रखा जाएगा. बैठक में किसानों ने नहरों की साफ-सफाई और पुलिया मरम्मत सहित विभिन्न माँगे रखीं.
बीकानेर: दुष्कर्म व ब्लैकमेल का मामला दर्जबीकानेर में एक कम्पनी में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाली महिला ने अपने साथी ललित राणा पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया और अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल किया गया. कोटगेट थाना पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का दो दिवसीय दौरालोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से दो दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. वे डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कोटा पहुँचे हैं. बिरला आज सांगोद और पीपल्दा में 121 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
कोटा: न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, सर्दी की दस्तककोटा की कोचिंग नगरी में भी सर्दी ने दस्तक दे दी है. रात के पारे में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया है. आगामी दो दिनों में पारे में और अधिक गिरावट की संभावना जताई जा रही है.
बीकानेर: रामदेवरा जाने पर घर में लाखों की चोरीबीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी हुई है. बद्री भैरू मंदिर के पास राजकुमार सोनी के घर से नकदी व जेवर चोरी हुए, जब परिवार रामदेवरा गया हुआ था. पीड़ित ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है, और पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश कर रही है.
बूंदी: एटीएम ले जाने का प्रयास असफलबूंदी शहर के चित्तौड़ चौराहे के नजदीकी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में लगे एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. मौके पर बैंक प्रबंधन पहुँचा.
नागौर: तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, चार घायलनागौर के लुणसरा के पास एक भीषण हादसा हुआ, जहाँ तेज रफ्तार कार चारे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर किया गया है. सभी घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
बीकानेर: मदरसे से निकला बालक सकुशल परिजनों को सौंपाचूरू के एक मदरसे से निकला 11 साल का बालक सोहेल उर्फ सिकंदर ट्रेन में बैठकर घर जाने के क्रम में बीकानेर पहुँच गया था और रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था. समाजसेवी आदर्श शर्मा ने बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपा. माता-पिता ने शर्मा से फोन पर बात की, जिसके बाद बीकानेर पहुँचने पर परिजनों को चाइल्ड हेल्पलाइन से बालक को सौंप दिया गया. बेटे को पाकर परिजनों में खुशी दिखी.
लक्ष्मणगढ़ (अलवर): एमबीबीएस छात्र के शव के लिए कस्बा बंदएमबीबीएस छात्र अजीत के शव का पोस्टमार्टम करवाने और उसे भारत लाने की मांग को लेकर आज लक्ष्मणगढ़ बंद है. सभी व्यापारिक मण्डलों ने बंद को समर्थन दिया है और कस्बे के निजी शिक्षण संस्थान भी बंद हैं. रूस में 19 दिन बाद मिले अजीत के शव का 8 दिन बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है, जिसके कारण शव को भारत लाने में देरी हो रही है. इस देरी से क्षेत्र वासियों में गहरा आक्रोश है.
डूंगरपुर: देह व्यापार का भंडाफोड़, एक होटल पर दबिशडीएसटी और धम्बोला पुलिस ने बीती रात पीठ कस्बे में एक होटल पर दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर इस रैकेट का खुलासा किया और एक युवती व दो युवकों को गिरफ्तार किया. यह होटल भाजपा के सलारेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है.
बाड़मेर: यातायात सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण पर चलेगा पीला पंजा
आज बाड़मेर में एक बार फिर ‘पीला पंजा’ (अतिक्रमण हटाओ अभियान) चलेगा. सर्किट हाउस से नवले की चक्की तक अतिक्रमण हटाया जाएगा. यह कार्रवाई यातायात को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है. यूआईटी सचिव श्रवण सिंह राजावत की उपस्थिति में 200 फीट तथा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र 100 फीट मार्ग पर किए गए अतिक्रमण हटाए जाएँगे.
पावटा (कोटपूतली): हाइवे सर्विस लेन पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी
पावटा के हाइवे स्थित सर्विस रोड पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.
छत्तरगढ़/बीकानेर: चार दिनों बाद IGNP नहर में मिला लापता युवक का शवIGNP नहर में युवक के गिरने के मामले में SDRF टीम पिछले चार दिनों से तलाश कर रही थी. चार दिनों बाद SDRF टीम को युवक दुर्गाराम जाट (सत्तासर निवासी) का शव IGNP नहर में RD 786 के पास मिला है. युवक मामा के लड़के मुकेश के साथ RD 585 नहर पर घूमने गया था, जिसके बाद उसकी चप्पल और कपड़े नहर के पास मिले थे. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव घटना स्थल से करीब 70 KM दूर मिला है, जिसका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
गोविंदगढ़ (अलवर): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरीगोविंदगढ़ (अलवर) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की घटना का पता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने पर चला, जब स्टोर से सामान निकालने स्टाफ पहुँचा तो ताले टूटे पड़े थे. चोर लैब, स्टोर, इनवर्टर बैटरी सहित कई सामान चोरी करके ले गए. चोरी की सूचना उच्च अधिकारी एवं पुलिस को दी गई है.
करौली: उप जिला चिकित्सालय में तोड़फोड़ और मारपीट, स्टाफ का प्रदर्शन
करौली के मण्डरायल उप जिला चिकित्सालय में तोड़फोड़ और चिकित्साकर्मियों से मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि बीती रात आरोपियों ने चिकित्सालय परिसर में तोड़फोड़ की और चिकित्सक सहित अन्य के साथ मारपीट की. सूचना पर डीएसपी अनुज शुभम सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँचा. आक्रोशित चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों ने प्रदर्शन कर एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
बीकानेर: पाइप लाइन लीक होने से किसानों की फसल पर आया पानी
बीकानेर में जलदाय विभाग की लापरवाही किसानों पर भारी पड़ रही है. लालगढ़ ओवरब्रिज के पास पानी की पाइप लाइन लीक हो गई है, जिससे कृषि मंडी में पानी आ रहा है और किसानों की मूंगफली तक पहुँच गया है. किसान अपनी फसल को बचाने में जुटे हुए हैं. पानी मंडी की दीवार से रिसकर अंदर पहुँच रहा है.
उदयपुर: 4 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया लेपर्ड
उदयपुर के मेनार गाँव में पिछले दो सप्ताह से लोगों में खौफ पैदा करने वाले लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया. लेपर्ड ट्रेंकुलाइज़ करने के बाद पकड़ में आया. यह लेपर्ड बोरडीया मार्ग पर लगातार मूवमेंट कर रहा था और कई मवेशियों को शिकार बना चुका था. कल शाम से टीम निरीक्षण कर रही थी, इस दौरान लेपर्ड ने एक युवक पर हमला भी किया. लेपर्ड को बायोलॉजिकल पार्क लेकर जाया गया है, जिससे लोगों ने राहत की साँस ली.



