Rajasthan News : हाईवे पर हाहाकार… जयपुर जा रही बस बबूल के पेड़ से टकराई, 30 घायल, कई गंभीर!

Last Updated:November 01, 2025, 16:28 IST
Dausa News: नेशनल हाईवे 21 पर खेड़ली मोड़ के पास यूपी रोडवेज बस हादसे में 30 यात्री घायल हुए, महुआ अस्पताल में इलाज जारी है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू हुई.
ख़बरें फटाफट

आशीष कुमार शर्मा/दौसा. भरतपुर जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यूपी रोडवेज की सवारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री अंदर फंस गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी और राहत कार्य शुरू कर दिए.
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, राहत कार्यों की निगरानी कीहादसे की जानकारी मिलते ही भुसावर एसडीएम राधेश्याम मीणा, डीएसपी धर्मेंद्र कुमार और महुआ तहसीलदार पीआर मीणा तत्काल अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने चिकित्सकों से घायलों की स्थिति की जानकारी ली और उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया, ताकि आवागमन सामान्य हो सके.
बस में सवार यात्री यूपी से जयपुर की ओर जा रहे थेबताया जा रहा है कि यूपी रोडवेज की यह बस उत्तर प्रदेश से जयपुर की ओर जा रही थी. खेड़ली मोड़ के पास ड्राइवर का अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते बस सड़क किनारे बने पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में लिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यात्रियों के बयान लिए जा रहे हैं और बस के तकनीकी कारणों की भी जांच की जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 16:28 IST
homerajasthan
हाईवे पर हाहाकार… जयपुर जा रही बस बबूल के पेड़ से टकराई, 30 घायल, कई गंभीर!



