Rajasthan
आगरा का काला रसगुल्ला करौली में मचा रहा धमाल, मिठास इतना…मदहोश हुए लोग

आगरा का काला रसगुल्ला, यानी गर्मी के मौसम का यह सबसे खास फल ‘काला जामुन’ ठेले पर हाथों – हाथ बिक रहा है. आगरा का यह काला रसगुल्ला आकार में भी एकदम बढ़िया, रंग में बिल्कुल काला और अंदर से बिल्कुल मीठा निकल रहा है.