| Rajasthan News | Churu News |

Last Updated:November 08, 2025, 19:12 IST
Churu News : चूरू के अजीतसर गांव की गुड्डी ने राजकीय भरतिया अस्पताल में नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर पूरी रात उसके शव के पास लेटी रही. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.
ख़बरें फटाफट

मनोज के शर्मा/चूरू. राजस्थान के चूरू जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है. राजकीय भरतिया अस्पताल में एक मां ने अपने नवजात बेटे की जन्म के महज दो घंटे बाद ही गला दबाकर हत्या कर दी. यह वारदात इतनी खौफनाक थी कि जिसने भी सुना, सन्न रह गया. अस्पताल के वार्ड में ही मां ने बेटे की सांसें रोक दीं और फिर पूरी रात उसके शव के पास लेटी रही. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ.
जानकारी के अनुसार, चूरू जिले के अजीतसर गांव की 40 वर्षीय गुड्डी को 6 नवम्बर की रात प्रसव पीड़ा हुई थी. बहन मैना देवी, बेटी सुभिता और भाई मनीराम उसे लेकर राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचे. वहां देर रात सामान्य प्रसव से बेटे का जन्म हुआ. बताया जा रहा है कि जन्म के कुछ देर बाद ही गुड्डी मानसिक तनाव में आ गई और कहने लगी कि उसके पास पहले से चार बच्चे हैं, पति बीमार है, अब परिवार का खर्च कैसे चलेगा.
गले पर दबाव के निशानइसी बीच देर रात वार्ड में सब लोग सो गए. तभी गुड्डी ने नवजात का एक हाथ से गला दबाया और दूसरे हाथ से उसकी सांसें रोक दीं, ताकि उसकी रोने की आवाज किसी को सुनाई न दे. सुबह जब बहन मैना अस्पताल पहुंची तो नवजात में कोई हरकत नहीं थी. गले पर दबाव के निशान साफ दिख रहे थे. डॉक्टरों ने जांच की तो नवजात को मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज, मां पर हत्या का केस दर्जपोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई. रिपोर्ट के मुताबिक यह वारदात रात दो से चार बजे के बीच हुई थी. इस पर प्रसूता की बड़ी बहन मैना देवी ने अपनी ही छोटी बहन गुड्डी के खिलाफ कोतवाली थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना प्रभारी सुखराम चोटिया ने बताया कि गुड्डी का पति ताराचंद दस साल पहले ब्रेन हेमरेज के बाद विकलांग हो गया था. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, जिससे गुड्डी मानसिक रूप से परेशान रहती थी. अब पुलिस हत्या की वजह और मानसिक स्थिति दोनों पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 19:12 IST
homerajasthan
अस्पताल के वार्ड में मां बनी जल्लाद… नवजात की गला दबाकर हत्या, फिर शव के पास



