हैरिटेज आयुक्त के तेवर पर उपायुक्त सख्त, होटल पर चली जेसीबी,सरकारी जमीन पर था कब्जा:पार्किंग, गार्डन और लॉज का अवैध निर्माण गिराया, एक बिल्डिंग पर भी हुआ एक्शन

निराला समाज जयपुर।

अवैध निर्माण को ध्वस्त करते नगर निगम के कर्मचारी।
वर्ल्ड क्लास गुलाबी नगरी की विरासत और सुविधाओं को लेकर सख्त हुए आयुक्त हैरिटेज नगर निगम और सीईओ स्मार्ट सीटी अभिषेक सुराणा के तेवर का असर जोन उपायुक्तों में देखने को मिलने लगा है और वे वातानुकूलित कमरों से बाहर निकल कर हैरिटेज बचाने की मुहिम में जुट गए हैं। निराला समाज ने 20 अप्रैल के अंक की खबर अवैध निर्माण – हमारे हैरिटेज पर फांसी का फंदा जयपुर में बुधवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम हेरिटेज ने बड़ा एक्शन लिया। नगर निगम ने जेसीबी की मदद से पोलो विक्ट्री, हवामहल, आमेर जोन में 2 होटल, एक बिल्डिंग और सब्जी मंडी के अवैध निर्माण तोड़ा।
नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को किशनपोल जोन में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। नगर निगम की किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा ने बताया- पोलो विक्ट्री स्थित होटल क्लिक कनेक्शन और तिवाड़ी होटल ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर पार्किंग एरिया, गार्डन और लॉज का अवैध निर्माण कर लिया था। इसे हटाने के लिए होटल मालिक को नोटिस भी जारी किया गया था।
इसके बावजूद होटल मालिक ने अवैध निर्माण नहीं हटाया। इसके बाद आज नगर निगम ने जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी संपत्ति पर कब्जा ले लिया है। ताकि भविष्य में होटल मालिक द्वारा किसी तरह का कब्जा नहीं किया जाए।

अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करती नगर निगम सतर्कता दस्ते की टीम।
नगर निगम सतर्कता शाखा के उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- हवामहल और आमेर जोन में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसमें जल महल के सामने न्यू इंदिरा कॉलोनी में नियमों के खिलाफ अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे ध्वस्त कर सीज कर दिया गया है। जबकि जनता मार्केट स्थित सब्जी मंडी में सरकारी जमीन पर शटर लगाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी। इसे नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद हटाकर सरकारी जमीन से कब्जा हटाया है।

जोन में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के बाद उपायुक्त पूजा मीणा ने लगवाया सरकारी संपत्ति का बोर्ड।
राठोड ने बताया- सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने वाले दोनों ही दोषियों को नगर निगम ने नोटिस भी जारी किए हैं। ताकि भविष्य में फिर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया जाए। इसके साथ ही शहर की सड़कों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाकर 6 ट्रक सामान जप्त कर 30 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा- जयपुर शहर में किसी भी तरह के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा जोन स्तर पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जो भी व्यक्ति अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करेगा। उसके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। ताकि भविष्य में वह फिर से अपनी गलती ना दोहराएं।
फोटो- विडियों : संजय गौतम