महिला गार्ड से की बदसलूकी… ऑटो ड्राइवर को पड़ा भारी, यहां हुई जमकर पिटाई

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में छावनी चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रही महिला गार्ड से एक ऑटो ड्राइवर ने गाली गलौज और बदसलूकी की, जिसके बाद दो महिला गार्ड ने ऑटो ड्राइवर की भरे चौराहे पर धुनाई कर दी. कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रही दो महिला गार्ड से एक ऑटो ड्राइवर ने गाली गलौज की. इसके बाद दोनों महिला गार्ड ने ऑटो ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. ऑटो ड्राइवर की पिटाई के दौरान राहगीरों की चौराहे पर भीड़ लग गई.
गुमानपुरा थाना अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो महिलाएं ट्रैफिक व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थी. ऑटो चालक ने उनके साथ अभद्रता की. ऑटो चालक शराब के नशे में था और बीच चौराहे पर ऑटो खड़ा कर दिया था, जिससे ट्रैफिक जाम होने लगा. महिला गार्ड ने बीच सड़क से ऑटो हटाने के लिए कहा तो ऑटो चालक बदतमीजी पर उतारू हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
निकाल लिया था चाकू
महिला गार्ड संतोष ने बताया कि ऑटो चालक सत्यनारायण शराब के नशे में था और उसने छावनी चौराहे पर बीच में अपना ऑटो खड़ा कर दिया, जिससे ट्रैफिक जाम होने लगा. उसे ऑटो हटाने के लिए कहा तो वह बदतमीजी करने लगा और चाकू निकलने लगा. इसके बाद एक और महिला गार्ड और संतोष ने पाइप निकालकर उसे ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची गुमानपुरा थाना पुलिस ने ऑटो चालक सत्यनारायण को पकड़ कर गुमानपुरा थाने ले गई.
.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 23:18 IST