Rajasthan News CM Bhajanlal threatening case Latest update Jail superintendent removed , two prisoners arrested | राजस्थान सीएम भजनलाल को धमकी देने के मामले में आया लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें खबर

जयपुरPublished: Jan 19, 2024 07:13:09 am
Rajasthan News : महानिदेशक जेल भूपेन्द्र दक ने कारागार से बंदी के पास मोबाइल पहुंचने के मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक ओमप्रकाश को बुधवार देर रात हटा दिया।
Rajasthan News : महानिदेशक जेल भूपेन्द्र दक ने कारागार से बंदी के पास मोबाइल पहुंचने के मामले में सेंट्रल जेल अधीक्षक ओमप्रकाश को बुधवार देर रात हटा दिया। जेल मुख्यालय में तैनात ओमप्रकाश के पास सेंट्रल जेल के अधीक्षक का अतिरिक्त चार्ज था। वहीं लालकोठी थाना पुलिस ने मुख्यमंत्री को शूट करने की धमकी देने के मामले में जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर आमेर निवासी पोक्सो एक्ट में बंद मुकेश इसरानी व धोखाधड़ी के मामले में बंद चेतन को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ करेगी कि उन तक मोबाइल जेल प्रहरियों ने पहुंचाया या फिर अन्य किसी ने दिया। जेल अधिकारी इस मामले की विभागीय जांच भी करवा रहे हैं। इस मामले में सरकार ने भी रिपोर्ट मांगी है।