Rajasthan News: 49 टीचरों का डिपुटेशन, स्कूल की बजाए यहां करेंगे काम, क्या बोले शिक्षा मंत्री दिलावर
जयपुर: राजस्थान के शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर अब तक कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी एक दिन पहले कहा कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं होंगे. इसके बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई. इसी बीच 49 कार्मिकों के डेपुटेशन के आदेश जारी किये गए हैं. इसमें 32 डेपुटेशन राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल के दफ्तर में किया गया, जबकि 17 को साक्षरता और सतत शिक्षा विभाग में भेजा गया. इसमें सभी अलग-अलग ग्रेड के शिक्षक हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि एक साल के लिए इन शिक्षकों का डेपुटेशन किया गया. जबकि शिक्षा विभाग में डेपुटेशन पर रोक है. बावजूद इसके 49 शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य सौंपा गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सोमवार को डेपुटेशन का आदेश जारी किया गया. बता दें कि, फरवरी महीने में विभाग ने स्कूलों में पर्याप्त स्टाफ रखने के लिए डेपुटेशन रद्द कर दिया था. जुलाई में सरकारी स्कूलों से शिक्षकों की डेपुटेशन रद्द करने का एक और आदेश जारी किया गया.
यह भी पढ़ेंः हरियाणा की हार के बाद, यूपी में सपा ने दिया कांग्रेस को 440 वोल्ट का झटका, टूट गई दो लड़कों की जोड़ी?
मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि, शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा, साक्षरता और सतत शिक्षा के साथ ही राज्य पाठ्यपुस्तक बोर्ड जैसे विभागों में विभाग के भीतर डेपुटेशन किया जा सकता है. इन भूमिकाओं के लिए कोई अलग कैडर नहीं है. सभी का जिला मुख्यालय है. यहां काम करने वाले लोगों को शिक्षा विभाग से ही नियुक्त किया जाता है. जिसके कारण प्रतिनियुक्ति होती है. मई में दिलावर ने अधिकारियों से डेपुटेशन पर अभी भी कार्यरत उन शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी, जो अपनी मूल पोस्टिंग पर वापस नहीं लौटे हैं.
शिक्षा विभाग ने पहले डेटपुटेश रद्द किया था. शिक्षकों को अपनी वास्तविक पोस्टिंग पर वापस आने के लिए 12 फरवरी तक की समय सीमा दी थी. हालांकि, कई शिक्षकों ने इसका पालन नहीं किया. मंत्री ने मई में इस बात पर जोर दिया था कि राज्य में शिक्षकों की कमी है. सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की जरुरत होने की वजह से डिटेशन रद्द किया गया.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 13:54 IST