Rajasthan News : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा ऐलान, राजस्थान में जल्द ही टीचर्स की भी तय होगी ‘यूनिफॉर्म’

Last Updated:October 31, 2025, 14:54 IST
Rajasthan News : राजस्थान में अब जल्द ही टीचर भी एक जैसी यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि इस बारे में सोच रखा है. इसके साथ ही दिलावर ने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों की नई यूनिफॉर्म का कलर भी तय कर दिया है. जल्द ही इसके आदेश भी जारी हो जाएंगे.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि इस बारे में सोच रखा है.
रोशन शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार के शिक्षा मंत्री ने फिर एक और बड़ा ऐलान किया है. दिलावर ने ऐलान किया है कि सूबे में जल्द ही टीचर्स की भी यूनिफॉर्म तय की जाएगी. इस बारे में सोच रखा है. उन्होंने इससे पहले सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के लिए समान यूनिफॉर्म का ऐलान किया था. दिलावर ने बताया बच्चों की यूनिफॉर्म का कलर तय कर दिया गया है. इसमें लड़कों के लिए कत्थई कलर की पेंट या हाफ पेंट और हल्की पीली कलर की शर्ट होगी. वहीं लड़कियों के लिए कत्थई स्कर्ट या हल्का पीला कुर्ता और कत्थई कलर की सलवार होगी.
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के एक जैसे यूनिफॉर्म के लिए जल्द आदेश जारी होंगे. उन्होंने कहा एक समान यूनिफॉर्म होने से बच्चों में हीन भावना नहीं आएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि उसके बाद जल्द ही टीचर की यूनिफॉर्म को तय किया जाएगा. दिलावर ने हाल ही में स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर कहा था इसमें टाई नहीं होगी. इससे बच्चे असहज महसूस करते हैं. नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा.
टीचर्स की यूनिफॉर्म के मुद्दे पर राजनीतिक पारा चढ़ने के आसारदिलावर स्कूली शिक्षा में लगातार नए-नए फैसले लागू करते रहते हैं. इससे सूबे की राजनीति अक्सर गरमाती रहती है. शिक्षा मंत्री के हर फैसले पर विपक्ष हमलावर होता रहता है. अब टीचर्स की यूनिफॉर्म के मुद्दे पर राजनीतिक पारा चढ़ने के आसार हैं. दिलावर ने बीते दिनों इस बड़ी घोषणा के साथ ही यह भी ऐलान किया था कि अब स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और पंचायत राज विभाग के सभी कार्यालयों की रोजाना शुरुआत राष्ट्रगान से होगी.
नवाचारों पर भिड़ते रहे हैं दिलावर और कांग्रेसदिलावर कांग्रेस पर स्कूली शिक्षा ढर्रा बिगाड़ने का आरोप लगाते रहते हैं. उन्होंने शिक्षा मंत्री बनने के बाद कई तरह के बदलाव और नवाचार किए हैं. शिक्षा मंत्री के इन नवाचारों और बदलावों को कांग्रेस को ढकोसला करार देते हुए आरोप लगाए थे कि वह राजस्थान में शिक्षा का भगवाकरण करने पर तुले हैं. शिक्षा मंत्री दिलावर ने पिछले दिनों कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी. वहीं ड्यूटी टाइम में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे कई टीचर्स के मोबाइल भी जब्त कर लिए थे.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 13:49 IST
homerajasthan
मदन दिलावर का ऐलान, राजस्थान में जल्द ही टीचर्स की भी तय होगी ‘यूनिफॉर्म’



