Rajasthan News : पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया, 9000 करोड़ के JJM घोटाले से क्या है कनेक्शन? – who is mahesh joshi arrested by enforcement directorate Ashok Gehlot close aide in 9000 crore jal jeevan mission scam check details

Last Updated:April 24, 2025, 19:42 IST
Rajasthan News : गहलोत सरकार में मंत्री रहे डॉ. महेश जोशी को ईडी ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया. जोशी बार-बार नोटिस के बावजूद व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ईडी ऑफिस जाने से बच रहे थे. आज दोपहर को वह ईडी कार्य…और पढ़ें
कांग्रेस नेता महेश जोशी को ED ने किया गिरफ्तार
जयपुर. अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे महेश जोशी को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. 9000 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले में दिनभर ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. कांग्रेस नेता महेश जोशी ईडी मुख्यालय पहुंचे थे. देर शाम ईडी ने उन्हें गिर्फ्तार कर लिया. एजेंसी ने महेश जोशी को कई बार तलब किया था लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं जा रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक, जोशी अपने निजी सहायक के साथ दोपहर एक बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे. ईडी के अधिकारियों ने उन्हें कुछ कागज दिखाते हुए सवाल किए. सवाल-जवाब का लंबा दौर चला. देर शाम उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला केंद्र सरकार की ‘जल जीवन मिशन योजना’ से जुड़ा है जिसे जेजेएम घोटाले का नाम दिया गया है. घोटाले में दो कंपनियों के नाम सामने आए.
श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी. 2021 में इन कंपनियों के ठेकेदार पदमचंद जैन और महेश मित्तल ने फर्जी एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट दिखाकर जलदाय विभाग से करोड़ों रुपये के 4 टेंडर हासिल किए थे. श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी ने फर्जी कार्य प्रमाण पत्रों का सहारा लेकर पीएचईडी के 68 टेंडर में हिस्सा लिया. 31 टेंडर में एल-1 के रूप में 859.2 करोड़ के टेंडर हासिल किए. श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी ने 169 टेंडर में हिस्सा लिया और 73 टेंडर में एल -1 के रूप में भाग लिया. कंपनी ने 120.25 करोड़ के टेंडर हासिल किए थे. घोटाले का खुलासा होने पर शुरुआत में एसीबी ने जांच शुरू की. बाद में ईडी की एंट्री हुई. ईडी ने केस दर्ज कर महेश जोशी और उनके सहयोगी संजय बड़ाया सहित अन्य पर शिकंजा कसा. सीबीआई ने 3 मई 2024 को इस सिलसिले में केस दर्ज किया. ईडी ने 4 मई को अपनी जांच पूरी कर सबूत और दस्तावेज एसीबी को सौंप दिए थे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 19:35 IST
homerajasthan
महेश जोशी को ईडी ने गिरफ्तार किया, 9000 करोड़ के JJM घोटाले से है कनेक्शन