Rajasthan News: दौसा के मानपुर थाने में 35 साल से रखी ऐतिहासिक तोप की कहानी

Last Updated:May 06, 2025, 14:40 IST
Rajasthan News Hindi: दौसा के मानपुर थाना में 35 वर्षों से एक विशाल तोप रखी हुई है, जो 1988 में गीजगढ़ किले से चोरी हुई थी. यह तोप थाने की शान बनी हुई है और किले का निर्माण 900 वर्ष पूर्व हुआ था.X
Rajasthan News
हाइलाइट्स
मानपुर थाने में 35 साल से विशाल तोप रखी है.1988 में गीजगढ़ किले से चोरी हुई थी तोप.900 साल पुराना है गीजगढ़ किला, पर्यटकों का आकर्षण.
दौसा: राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मानपुर थाना इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में है. यह प्रदेश का एकमात्र थाना है, जहां पिछले 35 सालों से एक बड़ी तोप रखी हुई है. यह तोप न केवल थाने की शोभा बढ़ा रही है बल्कि इसके पीछे की कहानी भी बहुत रोचक है.
1988 में हुई थी तोप की चोरीयह तोप मूल रूप से सिकराय उपखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक गीजगढ़ किले में रखी थी, जिसकी ऊंचाई जमीन से लगभग 1000 फीट है. तत्कालीन सरपंच रामजीलाल सैनी के अनुसार, 6 जून 1988 को अज्ञात चोरों ने इस भारी तोप को किले से चुरा लिया था. चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया. हालांकि चोर पकड़ में नहीं आए, लेकिन उन्होंने डाबर गांव (हिंडौन, करौली) के पास तोप को छोड़ दिया और भाग गए.
थाने की शान बनी हुई है तोपचोरी के बाद पुलिस टीम ने तोप को कब्जे में लेकर मानपुर थाना परिसर में रख दिया. तब से यह तोप यहीं है. पहले यह तोप मिट्टी में पड़ी हुई थी, लेकिन थाने के निर्माण के दौरान इसे ऊंचे चबूतरे पर स्थापित कर दिया गया. अब यह थाने के प्रवेश द्वार पर नजर आती है और आने-जाने वालों का ध्यान तुरंत खींचती है.
900 साल पुराना है गीजगढ़ किलाइतिहासकार श्याम सिंह राजपूत बताते हैं कि गीजगढ़ किले का निर्माण लगभग 900 साल पहले हुआ था. उस समय यहां कई तोपें और बारूद से भरे भवन बनाए गए थे. आज भी किले की चारदीवारी के बाहर एक तोप देखी जा सकती है. किला धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, जहां चंडी माता और दांतेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर हैं.
पर्यटकों का आकर्षण बना किला और तोपगीजगढ़ किले में हर दिन कई पर्यटक आते हैं और किले की तोप और स्थापत्य कला को देखते हैं. इसके अलावा, मानपुर थाना भी इस ऐतिहासिक तोप की वजह से खास पहचान रखता है.
Location :
Dausa,Rajasthan
homerajasthan
इस थाने में 35 साल पुरानी ऐतिहासिक तोप,1000 फीट ऊंचे किले से हुई थी चोरी