Rajasthan
Rajasthan Assembly Election 2023 Kailash Choudhary Attack Cm Gehlot | सीएम के बयान पर बोले चौधरी, कांग्रेस विधायक खुले सांडों की तरह पांच साल तक लूटते रहे, लेकिन सीएम नहीं रोक नहीं पाए

जयपुरPublished: Oct 27, 2023 05:42:46 pm
ईडी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी के लोग घूम रहे हैं। गहलोत के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पलटवार किया है।
सीएम के बयान पर बोले चौधरी, कांग्रेस विधायक खुले सांडों की तरह पांच साल तक लूटते रहे, लेकिन सीएम नहीं रोक नहीं पाए
जयपुर। ईडी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कुत्तों से ज्यादा ईडी के लोग घूम रहे हैं। गहलोत के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और विधायक खुले सांडों की तरह पांच साल तक लूटते रहे, लेकिन सीएम इन सांडों को नहीं रोक नहीं पाए। ईडी की कार्रवाई सही है। राजस्थान के युवाओं को न्याय मिलना चाहिए।