| Rajasthan News | Jaipur News |

Last Updated:December 12, 2025, 17:52 IST
Jaipur News : जयपुर पुलिस मुख्यालय में गाजर का हलवा खाने के बाद एक दर्जन से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अचानक बीमार हो गए. पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद कई अधिकारियों को ICU में भर्ती करना पड़ा. स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी टीम ने शंकर मिष्ठान भंडार पर छापा मारकर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. रिपोर्ट आने के बाद दुकान पर कड़ी कार्रवाई की पूरी संभावना जताई जा रही है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस मुख्यालय लालकोठी से एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गाजर का हलवा खाने के बाद कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अचानक बीमार पड़ गए. शनिवार दोपहर लालकोठी गांधीनगर मोड़ स्थित स्पेशल शंकर मिष्ठान भंडार से मिठाई और गाजर का हलवा खाने के कुछ ही समय बाद पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. शुरुआत पेट दर्द, उल्टी और घबराहट से हुई और कुछ ही मिनटों में कई अधिकारी गंभीर हालत में पहुंच गए. देखते ही देखते करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी और अधिकारी अलग-अलग अस्पतालों के आईसीयू में भर्ती कराए गए. इनमें दो एडिशनल एसपी, एक डिप्टी, एक सर्किल इंस्पेक्टर, चार से पांच सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और कांस्टेबल शामिल हैं.
इस घटना ने पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मचा दिया. जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें सक्रिय हो गईं. फूड डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और मिठाइयों के सैंपल उठाने शुरू किए. इसी बीच आज सुबह जयपुर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत के निर्देशन में एक बड़ी टीम टोंक रोड स्थित शंकर मिष्ठान भंडार पर छापा मारने पहुंची. टीम दुकान में बनी मिठाइयों और सामग्री की जांच में जुटी. हालांकि टीम को गाजर का तैयार हलवा नहीं मिला, लेकिन हलवा बनाने में उपयोग होने वाली सामाग्री के सैंपल जरूर ले लिए गए. इन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दुकान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
अधिकारी भी आए चपेट मेंपुलिस अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को स्पेशल शंकर मिष्ठान भंडार से मिठाई और हलवा मंगाया गया था. इसी दौरान करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने गाजर का हलवा खाया. इसके थोड़ी देर बाद ही एक-एक कर सभी को तेज पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी होने लगी. हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. जिन पुलिसकर्मियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई गई, उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती करना पड़ा.
सीएमएचओ टीम की कार्रवाई, बड़े कदम की तैयारीआज सुबह हुई छापेमारी के दौरान टीम ने हलवे की सामग्री के सैंपल लिए और अन्य मिठाइयों की भी जांच की. अधिकारियों का कहना है कि हलवे में इस्तेमाल की गई किसी सामग्री में समस्या होने की आशंका अधिक है. जांच रिपोर्ट आने तक दुकान की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. टीम दुकान संचालकों से भी पूछताछ कर रही है.
सभी पुलिसकर्मियों का इलाज जारीजयपुर में इस तरह एक ही दुकान का हलवा खाने से इतने पुलिसकर्मियों का बीमार होना चिंता का विषय है. फिलहाल सभी पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर डॉक्टरों की विशेष नजर है. घटना की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह लापरवाही थी, फूड प्वॉइजनिंग का मामला या किसी सामग्री में मिलावट की वजह से हुआ हादसा.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 12, 2025, 17:52 IST
homerajasthan
एक ही दुकान का हलवा खाकर कई पुलिसकर्मी ICU में भर्ती, मुख्यालय में मचा हड़कंप!



