Rajasthan News: जयपुर की 12 वर्षीय क्लासिकल डांसिंग स्टार.

Last Updated:May 06, 2025, 13:39 IST
Rajasthan News Hindi: जयपुर की 12 वर्षीय गुनगुन मिश्रा ने क्लासिकल डांस में प्रसिद्धि पाई है. हाल ही में कुरुक्षेत्र के गीता महोत्सव में प्रस्तुति दी और प्रधानमंत्री मोदी से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया.X
gungun mishra
हाइलाइट्स
12 साल की गुनगुन ने क्लासिकल डांस से प्रसिद्धि पाई.पीएम मोदी ने गुनगुन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया.गुनगुन का सपना भारतीय कला को दुनिया में फैलाना है.
नागौर: कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती, इस बात को जयपुर की नन्ही गुनगुन मिश्रा ने सच कर दिखाया है. महज 12 साल की गुनगुन ने क्लासिकल डांस में नाम कमाया है. हाल ही में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में हजारों लोगों के सामने नृत्य करके सबका दिल जीत लिया. उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
कौन है गुनगुन मिश्रागुनगुन मिश्रा का जन्म 11 जनवरी 2013 को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ. वह पिछले 10 वर्षों से जयपुर में अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं. उनके पिता विवेक मिश्रा एक NEET कोचिंग शिक्षक हैं और उनकी मां निधि मिश्रा एक गृहिणी हैं. गुनगुन की सफलता में उनकी मां का खास योगदान रहा है, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया. गुनगुन न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं. वह वर्तमान में जयपुर में कक्षा 7 की छात्रा हैं और कक्षा 6 में उन्होंने A1 ग्रेड प्राप्त किया था. उन्हें भरतनाट्यम, कथक और भारतीय सांस्कृतिक कला में गहरी रुचि है.
थाईलैंड के बैंकॉक में भी परफॉर्मेंस दे चुकीगीता महोत्सव में गुनगुन ने क्लासिकल डांस किया, जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. सोशल मीडिया पर गुनगुन की अच्छी पहचान है. उन्होंने कोविड के समय एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसके कई वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. 2019 में, उन्होंने थाईलैंड के बैंकॉक में एक अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भी भाग लिया था.
भारतीय कला और परंपरा को दुनिया के सामने लाना चाहती है गुनगुनगुनगुन के पिता विवेक मिश्रा ने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास में माता-पिता की भूमिका सबसे अहम होती है. उनकी मां, निधि मिश्रा ने यह साबित कर दिया कि एक मां अपने बच्चों के लिए कितनी बड़ी प्रेरणा बन सकती है. गुनगुन का सपना है कि वह एक दिन भारत की सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर बनें और पूरी दुनिया को भारतीय कला और परंपरा से परिचित कराएं. उनकी प्रतिभा और मेहनत उन्हें उनके सपनों को पूरा करने में जरूर मदद करेगी.
Location :
Nagaur,Rajasthan
homerajasthan
छोटी उम्र में काम बड़े..12 साल की गुनगुन ने क्लासिकल डांस से जीता लोगों का दिल