Rajasthan

Rajasthan News Live : 29 एडिशनल एसपी को मिला प्रमोशन, जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट केस में आज आएगा फैसला

Last Updated:April 04, 2025, 09:07 IST

Rajasthan Live News Updates : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 29 एएसपी को प्रमोशन का तोहफा दिया है. जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के दौरान जिंदा मिले बम को लेकर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. जयपुर में हार्डकोर बदमाश की जे…और पढ़ेंराजस्थान : जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट केस में आज आएगा फैसला, पढ़ें ताजा अपडेट्स

पढ़ें राजस्थान की पल-पल की ताजा खबरें.

हाइलाइट्स

29 एडिशनल एसपी को प्रमोशन मिला.जयपुर बम ब्लास्ट केस में आज कोर्ट का फैसला.रूपा मीणा की गैंग के 8 युवक गिरफ्तार.

Rajasthan Live News Updates : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 29 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को हायर सुपर टाइम स्केल में प्रमोट कर दिया है. प्रदेश के गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं. इनमें 10 एडिशनल एसपी को वर्ष 23-2024 की रिक्तियों के विरुद्ध और 19 को वर्ष 24-25 की रिक्तियों के विरुद्ध पदोन्नत किया गया है. इनमें एडिशनल एसपी धर्मेंद्र सागर, रघुवीर सैनी, राजेंद्र गुप्ता, रविंद्र सिंह, जस्साराम बोस, आदर्श चौधरी, लोकेश सोनवाल, कमल शेखावत, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, अवनीश कुमार शर्मा, विजय कुमार स्वर्णकार, धनपत राज, राजेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेश भारद्वाज, देवेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद खोथ, सुरेश जैफ, भवानी शंकर मीणा और भरतलाल मीणा शामिल हैं.

Jaipur Live News Updates : जयपुर में मिले जिंदा बम केस में कोर्ट आज सुनाएगी फैसलाराजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट से जुड़े मामले में आज कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. यह केस जयपुर में चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर मिले जिंदा बम से जुड़ा है. बम ब्लास्ट मामलों की विशेष अदालत आज इस पर फैसला सुनाएगी. जयपुर में 17 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट में जिंदा बम मिलने के इस मामले में 4 आरोपियों सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद पर यह फैसला आना है.

Jaipur Live News Updates : हार्डकोर बदमाश की जेल से वापसी पर जश्न की तैयारी करना पड़ा भारीजयपुर पुलिस ने रूपनारायण उर्फ रूपा मीणा की गैंग से जुड़े 8 युवकों को गिरफ्तार किया है. ACP आदित्य पूनिया और SHO संग्राम सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है. ये युवक गुरुवार को रूपा मीणा के जेल से बाहर आने पर जश्न की तैयारियों में गाड़ियां दौड़ा रहे थे. वहीं ये रूपा मीणा की रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने की भी तैयारी कर रहे थे. लेकिन मालवीय नगर SHO संग्राम सिंह को उनकी प्लानिंग की जानकारी मिल गई थी. पुलिस के मुताबिक इनकी मनीष सैनी गैंग से आपसी गैंगवार से झगड़े की संभावना थी. पुलिस ने रूपा मीणा के 8 साथियों 2 लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 04, 2025, 09:07 IST

homerajasthan

राजस्थान : जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट केस में आज आएगा फैसला, पढ़ें ताजा अपडेट्स

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj