Rajasthan News Live: 76 साल का हुआ राजस्थान, भक्ति में रमे माता के भक्त, खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज रहेंगे बंद

Last Updated:March 30, 2025, 08:53 IST
Rajasthan News Live Update : आज हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत-2082 की शुरुआत हो रही है. आज चैत्र नवरात्रि की शुरुआत पर घर-घर में घट स्थापना की जा रही है. आज ही राजस्थान ने अपनी स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर…और पढ़ें
आज घर-घर घट स्थापना की जा रही है.
हाइलाइट्स
राजस्थान ने 76 साल पूरे कर 77वें साल में प्रवेश किया.आज हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत-2082 और नवरात्रि की शुरुआत.खाटूश्यामजी मंदिर के पट शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे.
Rajasthan News Live: आज राजस्थान का 77वां जन्मदिन है. राजस्थान ने अपनी स्थापना के 76 साल पूरे कर लिए हैं. 30 मार्च 1949 को राजस्थान गठन हुआ था. 76 साल के इस सफर में राजस्थान ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं. यह संयोग की बात है जब 30 मार्च 1949 को राजस्थान का गठन हुआ था उस दिन भी चैत्र प्रतिपदा का शुभ दिन था. इस बार भी राजस्थान स्थापना दिवस पर चैत्र प्रतिपदा है. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की बधाई और शुभकामनांए दी हैं. समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य और अदम्य साहसी वीर-वीरांगनाओं की पावन धरा राजस्थान में आज इस खास मौके पर कई खास आयोजन होंगे.
Rajasthan News Live: हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत-2082 और नवरात्रि की शुरुआतआज चैत्र प्रतिपदा का शुभ दिन है. आज हिन्दू नववर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत-2082 और नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. घर-घर घट स्थापना की जा रही है. माता के भक्त आज से नौ दिन तक उनकी भक्ति में डूबे रहेंगे. राजस्थान के माताजी के सभी बड़े मंदिरों में आस्था का सैलाब आया हुआ है. शक्तिपीठों में भक्तों की भीड़ लगी है. देशनोक माताजी से लेकर तमाम बड़े शक्तिपीठों में माता के भक्त शीश नवाने आ रहे हैं. मंदिर में खास आयोजन किया जा रहे हैं. जय माता की के जयकारें गूंज रहे हैं. आज एक एक साथ कई आयोजन होने के कारण पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Sikar News Live: आज बंद रहेंगे खाटूश्याम जी मंदिर के पटसीकर जिले में स्थित जगप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज बंद रहेंगे. मंदिर के पट शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे. आज मंदिर में विशेष पूजा और तिलक श्रृंगार के लिए ये पट बंद रखे जाएंगे. खाटूश्याम के भक्तों के लिए शाम पांच बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे. उसके बाद श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन कर पाएंगे. श्याम बाबा के दरबार में रोजना देश और दुनिया से हजारों लोग दर्शन करने आते हैं. श्याम बाबा की चौखट पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 08:53 IST
homerajasthan
Rajasthan : 76 साल का हुआ हमारा राजस्थान, भक्ति में रमे माता के भक्त



