दामाद ने ससुराल में मचाया जबर्दस्त कोहराम, हिल डाला पूरा मोहल्ला, कांप उठे ससुराल वाले

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 07:15 IST
Kota News : कोटा में ससुराल आए एक दामाद ने ऐसा कोहराम मचाया कि उसके ससुराल वालों के साथ पूरा मोहल्ला हिल गया. दामाद ने अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया. इस दौरान उसे बचाने आए उसके दो भाइयों …और पढ़ें
पुलिस ने आरोपी दामाद को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्स
दामाद ने पत्नी को जलाने की कोशिश की।बीच-बचाव करने आए भाइयों को चाकू मारे।पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार किया।
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा में एक दामाद ने अपने ससुराल पहुंचकर कोहराम मचा दिया. उसने अपनी पत्नी पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की. इससे वहां हड़कंप मच गया. बाद पत्नी के भाइयों ने बीच बचाव कर उसे बचा लिया. लेकिन इस बीच उसने बीच बचाव करने आए अपने दो सालों को चाकू मारकर घायल कर दिया. फिर मौके से फरार हो गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम इमरान है. वह टोंक जिले के टोडरायसिंहपुरा का रहने वाला है. इमरान की ससुराल कोटा के अनंतपुरा इलाके में है. इमरान और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही है. इमरान पत्नी को लेने के लिए शनिवार को टोंक से कोटा आया था. ससुराल में उसका पत्नी से झगड़ा हो गया.
पत्नी पर पेट्रोल डाला और उसके भाइयों को चाकू मारेइस पर गुस्साए इमरान ने पेट्रोल की बोतल निकालकर पत्नी पर डाल दिया और फिर उसे आग लगाने की कोशिश की. इसी दौरान पत्नी के दो भाइयों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो इमरान ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. बाद में हालात को देखते हुए वह वहां फरार हो गया. दामाद की इस हरकत के कारण वहां कोहराम मच गया. हल्ला गुल्ला सुनकर मोहल्ले के लोग भी वहां आ गए.
झाड़ियों में जाकर छिप गया दामादघर में चाकूबाजी की सूचना का पता चलते ही अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने दामाद की हरकत बताई. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में इमरान को गिरफ्तार कर लिया. वह रोड नंबर 7 के इलाके में झाड़ियों में छिपा हुआ था. फिलहाल पति पत्नी के बीच अनबन के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 07:15 IST
homerajasthan
दामाद ने ससुराल में मचाया कोहराम, हिल डाला पूरा मोहल्ला, कांप उठे ससुराल वाले