Rajasthan News Live: बीकानेर में ‘अजेय वॉरियर’ युद्धाभ्यास का शुभारंभ, हिट एंड रन में 2 महिला मजदूरों की मौत, देखें लेटेस्ट खबरें

Rajasthan News Live: राजस्थान में BLO मुकेश जांगिड़ ने कथित प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, जबकि परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर सख्त अभियान चलाते हुए 91 चालान और 23 परमिट रद्द किए. पाली में BSNL को बिना उपयोग की गई सिम पर 1.10 लाख का बिल भेजने पर उपभोक्ता आयोग ने 50 हजार का जुर्माना लगाया. उधर, रूस में लापता अलवर के MBBS छात्र का शव भारत लाया गया. विराटनगर में खनन के दौरान पत्थर गिरने से नुकसान हुआ और बूंदी में जर्जर मकान का छज्जा ढह गया. जयपुर एयरपोर्ट से बड़ी खबर यह है कि इंडिगो फ्लाइट 6E-6429 में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. जयपुर से शाम 7:50 बजे गोवा के लिए उड़ान भर चुके विमान में बम थ्रेट का मैसेज मिला, जिसके बाद पायलट ने तुरंत गोवा ATC को सूचित किया. वायु सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के इंतजाम किए गए, हालांकि रात 9:40 बजे विमान सुरक्षित गोवा पहुंचा और जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
जोधपुर के ओसिया में दो गुटों के बीच हुई खूनी भिड़ंत में छह लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को MDM अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं जोधपुर में ही 16 दिन के मासूम की चार मौसियों द्वारा हत्या के दर्दनाक मामले ने पूरे शहर को हिला दिया है. रहस्यमयी टोना-टोटका, वीडियो और आरोपियों के बयान ने जांच को नया मोड़ दे दिया है. अलवर में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस अमरूद से भरी पिकअप से टकरा गई, जिसमें बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि अन्य यात्री बाल-बाल बच गए. उधर जयपुर ग्रामीण के कालाडेरा में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया.
ट्रेन के आगे कूदकर बीएलओ ने दी जान
जयपुर के बिंदायका रेलवे फाटक पर देर रात बड़ा हादसा हुआ, जहां BLO मुकेश जांगिड़ ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मुकेश ने अधिकारियों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं. बताया गया कि उसकी ड्यूटी SIR सर्वे में लगी हुई थी. मुकेश बाइक से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया. बिंदायका थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा अभियान जारी
जयपुर में परिवहन विभाग का सड़क सुरक्षा अभियान लगातार जारी है। विभाग की टीमों ने ओवरलोडिंग पर सख्ती दिखाते हुए 91 वाहनों के चालान बनाए हैं। साथ ही 23 ओवरलोड वाहनों के परमिट और आरसी रद्द कर दिए गए। नियमों की अनदेखी करने वाले ड्राइवरों के लाइसेंस निलंबन के नोटिस भी जारी किए गए हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बीएसएनएल ने थमाया 1.10 लाख का बिल
पाली में BSNL ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को बिना उपयोग की गई सिम पर 1.10 लाख रुपये का बिल थमा दिया था. यह सिम उन्होंने 2016 में एक विदेश यात्रा के दौरान ली थी, लेकिन एक्टिव ही नहीं हुई. शिकायत पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच ने जांच के बाद बिल को गलत बताते हुए इसे वापस लेने का आदेश दिया. साथ ही BSNL महाप्रबंधक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उपभोक्ता को दिए 10 हजार रुपये लौटाने के निर्देश दिए.
रूस में मृत पाए गए छात्र का शव अलवर पहुंचा
अलवर के कफनवाड़ा निवासी मेडिकल छात्र अजीत चौधरी का शव रूस के उफा से भारत लाया गया. 20 अक्टूबर से लापता छात्र का शव 6 नवंबर को नदी में मिला था, जबकि उसके कपड़े और जूते नदी किनारे मिले थे. दिल्ली एयरपोर्ट पर परिजनों ने शव रिसीव किया और लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अजीत रूस में MBBS की पढ़ाई कर रहा था. परिवार में शोक का माहौल है.
खनन कार्य के दौरान पत्थर गिरने से मूर्ति और सामान क्षतिग्रस्त
विराटनगर के छीतोली गांव में खनन कार्य के दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने से दुकानों के बाहर रखी मूर्तियां और सामान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया और खनन कार्य को तुरंत बंद करने की मांग उठाई. सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी ने लोगों को समझाइश देकर माहौल शांत कराया. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बूंदी में दो मंजिला मकान का छज्जा गिरा
बूंदी नगर परिषद क्षेत्र में एक जर्जर दो मंजिला मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया. हादसा सुबह हुआ और गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मकान लंबे समय से खराब स्थिति में था, जिसकी कई बार शिकायत भी की गई थी. नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया. प्रशासन क्षेत्र में अन्य जर्जर भवनों की भी जांच कर रहा है.
इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
जयपुर से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6429 में बम की धमकी की सूचना से हड़कंप मच गया. शाम 7:50 बजे उड़ान भरने के बाद बीच रास्ते में पायलट को धमकी संदेश मिला, जिसके बाद उसने तुरंत गोवा ATC को अवगत कराया. पूरी सुरक्षा प्रक्रिया अपनाते हुए रात 9:40 बजे विमान सुरक्षित गोवा एयरपोर्ट उतारा गया. CISF और पुलिस ने फ्लाइट की जांच की जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे.
CM भजनलाल शर्मा गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात
हरियाणा के सूरजकुंड में 32वीं उत्तर क्षेत्रीय परिषद बैठक से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट करेंगे. इसके बाद बैठक में राज्यों के बीच सीमा विवाद, कानून-व्यवस्था, आधारभूत ढांचा और क्षेत्रीय सहयोग से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है. मुख्यमंत्री का यह दौरा राजस्थान के लिए कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों का आधार बन सकता है.
जोधपुर के ओसिया में खूनी संघर्ष
जोधपुर के ओसिया क्षेत्र में खेतेश्वर सर्किल के पास दो गुटों के बीच आपसी रंजिश को लेकर भयंकर संघर्ष हुआ. लाठी-डंडों और हथियारों से हुए इस हमले में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले ओसिया उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हालत नाजुक होने पर MDM अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. ओसिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जोधपुर में 16 दिन के मासूम की हत्या
जोधपुर की नेहरू कॉलोनी में 16 दिन के मासूम प्रत्युष की उसकी चार मौसियों द्वारा हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. परिवार से मिली सूचना पर पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है. घर से मिले टोना-टोटका, काले धागे और रहस्यमयी चिह्नों ने जांच को नया मोड़ दिया है. घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें मामा रोकने की कोशिश करता दिख रहा है, लेकिन महिलाओं ने बच्चे को पटक-पटककर मार डाला. एफएसएल टीम जांच में जुटी है.
अलवर बस-पिकअप हादसा
अलवर के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में शीतल के पास दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस एक अमरूद लदी पिकअप से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस चालक गंभीर घायल हुआ जिसे जिला अस्पताल ले जाकर जयपुर रेफर किया गया. हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन सभी यात्री बाल-बाल बच गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य करवाए और सड़क मार्ग को सुचारु कराया.
कालाडेरा के गत्ता फैक्ट्री में लगी आग
जयपुर ग्रामीण के कालाडेरा क्षेत्र में भगवती पेपर मिल, एक गत्ता बनाने की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते पूरे कच्चे माल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है. सूचना पर पुलिस और दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं. दो दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों की जांच जारी है. फैक्ट्री कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
बीकानेर: ‘अजेय वॉरियर’ युद्धाभ्यास का शुभारंभबीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आज भारत और यूनाइटेड किंगडम के संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अजेय वॉरियर’ के आठवें संस्करण का शुभारंभ हो गया. दोनों देशों के ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ इसकी शुरुआत हुई. इस अभ्यास में दोनों देशों के 240 सैनिक शामिल हैं, जिनमें भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट और यूके की रॉयल गोरख राइफल के सैनिक शामिल हैं. यह युद्धाभ्यास 17 से 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें सैनिक 14 दिन तक आतंकवाद विरोधी अभियान और आधुनिक युद्ध परिदृश्य में तालमेल का अभ्यास करेंगे.
सांभरलेक: हिट एंड रन में 2 महिला मजदूरों की मौतसांभरलेक (जयपुर ग्रामीण) में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. सांभरलेक स्थित कोचिया की ढाणी के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क मरम्मत कार्य कर रहे मजदूरों को टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने कार जब्त कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
हनुमानगढ़: पुलिस प्रताड़ना से नाबालिग की आत्महत्या का आरोप
हनुमानगढ़ में कक्षा 10वीं के छात्र अनुभव द्वारा विषाक्त का सेवन कर आत्महत्या किए जाने के बाद परिजनों ने जिला चिकित्सालय में धरना दिया है. अनुभव का कल उपचार के दौरान निधन हो गया था. परिजनों ने टिब्बी की बशीर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो लगाने के कारण अनुभव को एनकाउंटर की चेतावनी दी थी, जिससे डरकर उसने आत्महत्या कर ली. परिजन दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं और मांगें पूरी न होने तक शव उठाने से इनकार कर रहे हैं. शव कल से ही मोर्चरी में रखा है.
उदयपुर: राष्ट्रीय जल सम्मान से नवाजा गया मेवाड़
उदयपुर ज़िले को राष्ट्रीय जल सम्मान से नवाजा गया है. जल शक्ति जनभागीदारी 1.0 अभियान में मेवाड़ ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. ज़िले ने 32,700 कार्यों को पूरा कर वेस्टर्न ज़ोन में कैटेगरी-2 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. पुरस्कार के रूप में ज़िले को ₹1 करोड़ मिलेंगे. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित होने वाले जल सम्मान समारोह में ज़िला परिषद सीईओ रिया डाबी यह सम्मान ग्रहण करेंगी. इस अभियान में राजस्थान को भी देश भर में तीसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है.
कालाडेरा: फैक्ट्री में 11 घंटे से लगी है आग
जयपुर ग्रामीण के कालाडेरा स्थित एक फैक्ट्री में पिछले 11 घंटे से आग लगी हुई है. फैक्ट्री में पेपर रोल होने के कारण आग की लपटें रह-रह कर धधक रही हैं. एक दर्जन से अधिक दमकलों की सहायता से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. शुरुआती जाँच में फैक्ट्री का बिना NOC और मापदंडों के संचालन की बात सामने आ रही है.
उदयपुर: देबारी फायरिंग मामले में गतिरोध
उदयपुर के देबारी फायरिंग मामले में मृतक प्रताप सिंह के परिजन और समाजजन एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुँचे हैं. परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, सरकारी आर्थिक सहायता दी जाए और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो. मांगें पूरी नहीं होने तक परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए हैं. घटना को साजिश बताते हुए पुलिस-प्रशासन और परिजनों के बीच वार्ता का दौर चल रहा है. आरोपी जिगर जोशी पुलिस हिरासत में है.
जयपुर: NSUI का विरोध प्रदर्शन आज
NSUI का विरोध प्रदर्शन आज राजस्थान विश्वविद्यालय में कुछ देर में होगा. NSUI ‘लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ’ विरोध प्रदर्शन करेगी. पहले अंबेडकर लाइब्रेरी से राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार तक रैली निकाली जाएगी, जिसके बाद मुख्य द्वार पर ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. NSUI कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएंगे. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
प्रतापगढ़: IG गौरव श्रीवास्तव ने जारी की तबादला सूची
आईजी गौरव श्रीवास्तव ने 78 पुलिस निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है. इस सूची के तहत प्रतापगढ़ ज़िले को 11 नए पुलिस निरीक्षक मिले हैं. उदयपुर रेंज, अजमेर रेंज और जयपुर आयुक्तालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे निरीक्षकों को प्रतापगढ़ भेजा गया है. वहीं, प्रतापगढ़ से दीपक कुमार का राजसमंद तबादला हुआ है.



