Rajasthan News Live: अरविंद सिंह मेवाड़ का आज होगा अंतिम संस्कार, कोटा में महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

Last Updated:March 17, 2025, 08:49 IST
Rajasthan News Live Update: महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का आज उदयपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कोटा में 108 एम्बुलेंस की लेटलतीफी के कारण एक महिला ने सड़क …और पढ़ें
अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे शुरू होगी. (Photo Credit : facebook.com/ArvindSinghMewarOfficial)
हाइलाइट्स
अरविंद सिंह मेवाड़ का आज उदयपुर में अंतिम संस्कार होगा.कोटा में महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया.एम्बुलेंस की लेटलतीफी से सड़क पर हुआ प्रसव.
Rajasthan News Live Update : उदयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार को सुबह निधन हो गया था. अंतिम संस्कार से पहले उदयपुर सिटी पैलेस में उनकी पार्थिव देह को आमजन के दर्शनार्थ रखा गया है. बड़ी तादाद में शहरवासी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे शुरू होगी. अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार महासतिया में किया जाएगा. अरविंद सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए देश के पूर्व राजे रजवाड़ों के कई प्रतिनिधि उदयपुर पहुंच रहे हैं.
Kota News Live Update : महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्मकोटा के रानपुर इलाके में एक महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया. महिला के प्रसव पीड़ा होने के बाद 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया था. लेकिन वह एक घंटे तक नहीं पहुंची. इस दौरान प्रसूता सड़क किनारे तड़पती रही और परिजन एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे. आखिरकार महिला के वहीं पर प्रसव हो गया. महिलाओं ने साड़ी और चद्दर का पर्दा लगाकर सड़क किनारे ही महिला का प्रसव करवाया.
Jalore News Live Update : जालोर में आज से शुरू होगा गैर महोत्सवजालोर में आज से पांच दिवसीय गैर महोत्सव का शुभारम्भ होगा. शहर के भक्त प्रहलाद चौक पर होने वाले पारंपरिक गैर नृत्य के रंग में शहरवासी सरोबार होंगे. यह महोत्सव 21 मार्च तक चलेगा. इस महोत्सव में जालोर की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत करने वाले आयोजन होते हैं.
Jhunjhunu News Live Update : झुंझुनूं में जमीन विवाद को लेकर मचा घमासानझुंझुनूं में जमीनी विवाद को लेकर हुए घमासान में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं का सीकर रेफर किया गया है. महिलाओं ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार के मूलचंद ने गोठड़ा थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी है. पुलिस ने मामला दर्जकर इसकी जांच शुरू कर दी है. जमीन विवाद को लेकर यह घमासान गोठड़ा थाना इलाके के लोहार्गल गांव में मचा था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 08:35 IST
homerajasthan
राजस्थान: अरविंद सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार, सड़क पर हुआ बच्चे का जन्म