Rajasthan

Rajasthan News Live: बिजयनगर आज रहेगा बंद, राजसमंद में पलटी बस, सूरतगढ़ में ट्रेन से टकराई CISF की जीप

Last Updated:March 22, 2025, 08:18 IST

Rajasthan News Live Update : बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड को लेकर आज फिर से बिजयनगर बंद का आह्वान किया गया है. राजसमंद में शुक्रवार रात देर रात को सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलट गई. वहीं सूरतगढ़ के सुपर थर्मल पावर …और पढ़ेंराजस्थान : बिजयनगर आज रहेगा बंद, राजसमंद में पलटी बस, सूरतगढ़ में बड़ा हादसा

ब्लैकमेल कांड के विराेध में सर्व हिन्दू समाज ने आज बिजयनगर बंद का आह्वान किया है.

हाइलाइट्स

ब्लैकमेल कांड के विरोध में बिजयनगर बंद का आह्वानराजसमंद में बस पलटी, 14 यात्री घायलसूरतगढ़ में ट्रेन से टकराई CISF की जीप, कोई घायल नहीं

Rajasthan News Live Update : राजस्थान के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध की आग फिर से धधकने लगी है. आज फिर से सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर बिजयनगर बंद का आह्वान किया गया है. बंद के कॉल को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. आज दोपहर 3 बजे बाद विधायक विरेन्द्र सिंह चारबत्ती चौराहे पर जनता से रू-ब-रू होंगे. आक्रोशित लोगों की मांग है कि केस की जांच CBI से करवाई जाए. इस बीच केस की जांच के लिए गठित की गई SIT की कमान अब अब प्रशिक्षु IPS अभिषेक कुमार को सौंप दी गई है.

Rajsamand News Live Update : राजसमंद में पलटी प्राइवेट बस, 14 यात्री घायलराजसमंद में शुक्रवार रात को बड़ा हादासा हो गया. यहां के गोमती चौराहे पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से आरके हॉस्पिटल भिजवाया. हादसे की शिकार हुई यह बस जयपुर से अहमदाबाद जा रही थी. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. आधी रात करीब 3 बजे बस घुमाव पर अनियंत्रित हो गई और पलट गई. केलवा और चारभुजा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया. दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क किनारे करवाकर यातायात बहाल किया.

Sri Ganganagar News Live Update : सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसाश्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. यहां सब क्रिटिकल प्लांट में CISF की एक जीप ट्रेन की चपेट में आ गई. इस जीप में CISF का निरीक्षक, जवान और ड्राइवर सवार थे. गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड धीमी होने के कारण किसी को चोट नहीं आई. लेकिन इस हादसे में CISF की जीप क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की सूचना पर प्लांट प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला.


Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

March 22, 2025, 08:18 IST

homerajasthan

राजस्थान : बिजयनगर आज रहेगा बंद, राजसमंद में पलटी बस, सूरतगढ़ में बड़ा हादसा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj