Rajasthan News LIVE: सीएम भजनलाल राजस्थान में, तो सचिन पायलट पहुंच गए लंदन, पढ़ें हर अपडेट – rajasthan live news cm bhajan lal bjp congress jaipur ashok gehlot rajasthan politics rajasthan crime news

Live now
Last Updated:March 25, 2025, 10:26 IST
Rajasthan News Live: कोटा में विकलांग कोच में यात्रा कर रहे 5 अनाधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गए 05 यात्रियों से वसूला गया 3,305 रूपए का जुर्माना. रेल अधिनियम की धारा 155 के तहत दर्ज किया गया प्रकरण. जयप…और पढ़ें
Rajasthan LIVE News: राजस्थान के दौसा जिले में पति-पत्नि लहूलुहान हालत में मिले. हालांकि इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई. जबकि पति की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मृतका की पहचान अफसाना बानो के रूप में हुई है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़ दौरे पर रहेंगे. जौहर श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत करेंगे. कोटा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक मांगीलाल प्रेमनगर का रहने वाला था. मांगीलाल का टीबी का इलाज चल रहा था.
Jodhpur News: कोचिंग हॉस्टल में छात्र ने की खुदकुशी
जोधपुर में निजी कोचिंग हॉस्टल में छात्र रोहित भाटी ने की आत्महत्या. हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के 17 ई सेक्टर में है हॉस्टल. एम्स जोधपुर का मेडिकल बोर्ड थोड़ी देर में करेगा पोस्टमार्टम. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी ईश्वर पारीक कर रहे मामले की जांच. पोस्टमार्टम के बाद मोबाइल सीडीआर निकलने पर ही सुसाइड के कारणों का लगेगा पता. पुलिस को छात्र रोहित भाटी का मिला है सुसाइड नोट. घर के निकनेम चीनू के नाम से लिखा सुसाइड नोट. एक लाइन के सुसाइड नोट में है कई सारे रहस्य. “सॉरी ….मुझे माफ करना…!!!!-चीनू. आखिर रोहित भाटी किससे मांग रहा था माफी. इस एक लाइन के से सुसाइड नोट में है कई सारे रहस्य.
Sachin Pilot News: सचिन पायलट पहुंचे लंदन
कांग्रेस नेता सचिन पायलट लंदन दौरे पर हैं. आज एक कन्वर्सेशन प्रोग्राम में सचिन पायलट लेंगे हिस्सा. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलीटिकल साइंस संस्थान के प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा.
Jodhpur News: जोधपुर में आर्मी जवान ने मारी गोली
जोधपुर में आर्मी के जवान में खुद के सीने में मारी गोली. आर्मी एरिया नागतलाब क्षेत्र की घटना. 35 वर्ष राकेश मंडल पुत्र विकास चंद्र मंडल की हुई मौत. मूलत पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बांदीपुर निवासी था जवान. गत 23 मार्च दोपहर 1:30 बजे की घटना. सूबेदार मोहीराजा ने मर्ग पेश कर दी जानकारी.करवङ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.
Sirohi News: पुलिस ने अपहरण मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा
अपहरण के मामले में फरार 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के तेरसाराम, नानाराम और वागाराम को किया गया गिरफ्तार. गौरतलब है कि आरोपियों ने आमली रोड पिंडवाडा में नरसाराम और उसकी पत्नी के साथ की थी मारपीट. मारपीट के बाद नरसाराम का अपहरण कर उसे बनाया बंधक था. पिंडवाड़ा थानाधिकारी भवानी सिंह मय टीम ने मामले में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल टैम्पो भी किया जब्त.
CM Bhajan Lal News: सीएम भजन लाल आज उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर दौरे पर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आजरहेंगे उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर के दौरे पर. सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए मुख्यमंत्री होंगे रवाना. उदयपुर एयरपोर्ट सुबह 11.05 बजे चित्तौड़गढ़ फोर्ट के लिए होंगे रवाना. चित्तौड़गढ़ फोर्ट में जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित “जौहर श्रद्धांजलि समारोह में करेंगे शिरकत. दोपहर 1 बजे चित्तौड़गढ़ से उदयपुर एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना, जिसके बाद उदयपुर से बाड़मेर जाने का कार्यक्रम. बाड़मेर में आयोजित राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत महिला सम्मेलन में करेंगे शिरकत. देर शाम तक जयपुर लौटने का हैं कार्यक्रम.
Rajasthan News LIVE: सिरोही में दो पटवारी सस्पेंड
सिरोही जिले में पटवारी परीक्षा में डमी केंडिडेड बैठाने के मामले में 2 पटवारी सस्पेंड. रेवदर तहसील के मगरीवाडा व डाक पंचायत के पटवारी को किया सस्पेंड. डाक ग्राम पंचायत पटवारी दिनेश कुमार पुत्र ठाकराराम व मगरीवाडा पंचायत पटवारी दिनेश पुत्र तुलछाराम को किया सस्पेंड. दोनों पटवारीयों पर डमी कैंडिडेट बैठाने का भी है आरोप. तहसीलदार मंजू देवासी ने सिरोही से पत्र आने के बाद की सस्पेंड की कार्रवाई. पटवारी भर्ती परिक्षा 2021 से जुड़ा हुआ है मामला. एसओजी के निर्देश पर अजमेर से सिरोही पत्र आने पर हुई कार्रवाई. दोनों पटवारी का अब उपखंड कार्यालय पिंडवाडा रहेगा मुख्यालय.
Rajasthan News: करौली में चलेगा चैत्र कैलादेवी लख्खी मेला
करौली में चैत्र कैलादेवी लख्खी मेला 26 से 11 अप्रैल तक चलेगा. प्रदेश का इकलौता मेला जिसमें प्रदेश के सभी 45 डिपो रिजर्व. प्रदेश के प्रत्येक डिपो से मंगवाई 300 बसें. 9 जगहों से 24 घंटे रहेगी बसें उपलब्ध. श्रद्धालुओं को मिलेगी टिकट में 50% प्रतिशत की छूट. कैलादेवी के लिए सबसे अधिक 104 बसों का होगा संचालन. हिंडौन डिपो रोडवेज सीएम संदीप सांखला ने दो जानकारी.
First Published :
March 25, 2025, 07:42 IST
homerajasthan
सीएम भजनलाल राजस्थान में, तो सचिन पायलट पहुंच गए लंदन, पढ़ें हर अपडेट