राजस्थान न्यूज लाइव: सीएम का पाली दौरा, उदयपुर में 46 लाख नगदी बरामद, बस हड़ताल से बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें बड़ी खबरें

राजस्थान न्यूज लाइव: उदयपुर में एटीएस और सलूंबर डीएसटी टीम ने केवड़ा पुलिस चौकी के सामने रोडवेज बस में बड़ी कार्यवाही की. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा, जो बैग में भरकर कुल 46 लाख रुपए की नगदी ले जा रहे थे. बरामद नोटों की संख्या 500 रुपए के नोटों में 92 गड्डियां थी. युवकों को क्षेत्रीय जावर माइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है.पाली जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दौरे पर रहेंगे. वे बाली, सुमेरपुर और सोजत में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
बाली के चामुंडेरी गांव में सोनी परिवार द्वारा तैयार करवाए विद्यालय का उद्घाटन करेंगे, सुमेरपुर के नेतरा गांव में मीरा माधव मंदिर और सोजत के बिलावास में कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे.माउंट आबू में शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन सर्दी अब भी लोगों को चुभ रही है. गुरु शिखर, नक्की झील, सन सेट पॉइंट और कुम्हारवाड़ा में इसका असर साफ दिख रहा है. कोटा में विज्ञान नगर थाना पुलिस ने दुल्हन के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों, कनिष्क शर्मा और शमीर खान, को गिरफ्तार किया. यह चोरी शादी समारोह के दौरान हुई थी.
उदयपुर में पुलिस की रोडवेज बस पर बड़ी कार्यवाही
उदयपुर में एटीएस और सलूंबर डीएसटी टीम ने केवड़ा पुलिस चौकी के सामने रोडवेज बस में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा जो 46 लाख रुपए की नगदी ले जा रहे थे. बैग में 500 रुपए के नोटों की 92 गड्डियां भरी हुई थी. मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी की गई और बस को रोककर तलाशी ली गई. युवकों को क्षेत्रीय जावर माइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ कर रही है.
पाली के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल
पाली जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दौरे पर रहेंगे. वे बाली, सुमेरपुर और सोजत में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बाली के चामुंडेरी गांव में सोनी परिवार द्वारा तैयार विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. सुमेरपुर के नेतरा गांव में मीरा माधव मंदिर और सोजत के बिलावास में कृष्ण मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. तीनों कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री जोधपुर रवाना होंगे.
माउंट आबू में शीतलहर का प्रकोप जारी
माउंट आबू में शीतलहर का असर जारी है. तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बावजूद ठंड अब भी लोगों को चुभ रही है. गुरु शिखर, नक्की झील, सन सेट पॉइंट और कुम्हारवाड़ा में सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है. शीतलहर के कारण लोगों की दिनचर्या और बाहरी गतिविधियों पर असर पड़ा है. पर्यटक और स्थानीय लोग भी मौसम की चुभती ठंड से प्रभावित हैं. मौसम विशेषज्ञों ने अगले कुछ दिनों तक ठंड बनी रहने का अनुमान जताया है.
कोटा में दुल्हन के जेवरात चोरी के आरोपी गिरफ्तार
कोटा में विज्ञान नगर थाना पुलिस ने दुल्हन के जेवरात चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान कनिष्क शर्मा और शमीर खान के रूप में हुई है. यह चोरी शादी समारोह के दौरान हुई थी. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. आरोपी स्थानीय क्षेत्र श्रीपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस सभी सुरागों की जांच कर रही है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है.
जयपुर में हड़ताल से सार्वजनिक परिवहन प्रभावित
जयपुर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था आज सुबह से प्रभावित रही. जेसीटीएसएल से अनुबंधित निजी फर्म पारस ट्रेवल्स लाइन्स के चालक हड़ताल पर उतर गए. इसके चलते बगराना आगार की लगभग 100 बसें बंद पड़ी हैं. यात्रियों को बसों की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन और कंपनी के बीच बातचीत जारी है, लेकिन फिलहाल बस सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं.



