Rajasthan News Live: सीएम का झुंझुनूं दौरा, करौली में बिजली कटौती, कोटा में पुलिस ने युवक की बचाई जान, पढ़ें लेटेस्ट खबरें

Last Updated:October 11, 2025, 14:09 IST
Rajasthan News Live: झुंझुनूं के मण्ड्रेला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल संचय और जनभागीदारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बीकानेर में मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि देंगे और करणी माता मंदिर का दौरा करेंगे. करौली में बिजली कटौती और 691 विद्यालयों की मरम्मत के लिए 1382 लाख रुपए की स्वीकृति मिली. कोटा में पुलिया से छलांग लगाने वाले युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया. सिरोही में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है.
ख़बरें फटाफट
Rajasthan News Live
Rajasthan News Live: झुंझुनूं जिले के मण्ड्रेला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और दोपहर 2:15 बजे मंड्रेला हैलीपैड पर पहुंचगे. मुख्यमंत्री मण्ड्रेला लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित जल संचय और जनभागीदारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम 3:25 बजे मंड्रेला से प्रस्थान कर जयपुर लौट जाएंगे. बीकानेर में संसदीय कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और परिजनों से मुलाकातकरेंगे. इसके बाद मंत्री देशनोक और करणी माता मंदिर का दौरा कर जोधपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
झुंझुनूं के दौरे पर रहेंगे सीएम भजनलाल
झुंझुनूं के मण्ड्रेला क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दौरे पर रहेंगे. दोपहर 1:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे और 2:15 बजे मण्ड्रेला हैलीपैड पर पहुंचेगे. सीएम लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित जल संचय एवं जनभागीदारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम 2:55 से 3:55 बजे तक चलेगा.इसके बाद मुख्यमंत्री 3:25 बजे मण्ड्रेला से प्रस्थान कर जयपुर लौट जाएंगे.
बीकानेर के दौरे पर रहेंगे मंत्री जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल आज बीकानेर आएंगे. दोपहर 12 बजे वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास जाएंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद मंत्री देशनोक के लिए रवाना होंगे और करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. वहां से जोगाराम पटेल जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. दौरे का उद्देश्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करना है.
कोटा में युवक ने पुलिया से लगाया छलांग, पुलिस ने बचाई जान
कोटा जिले में पुलिया से चंबल नदी में छलांग लगाने वाले एक युवक को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बाहर निकालकर तुरंत सीपीआर दिया. पुलिस कांस्टेबल की तत्परता और लोगों की मदद से युवक की जान सुरक्षित रही. नयापुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
करौली के 691 विद्यालयों को होगा मरम्मत कार्य
करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र में आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली रहेगी बंद. 33 केवी जीएसएस लूलौज पर रख-रखाव और मरम्मत कार्य के कारण लूलौज, अमरबाड़ और अमरगढ़ जीएसएस की बिजली प्रभावित रहेगी. कनिष्ठ अभियंता राजेश मीणा ने जानकारी दी. वहीं, जिले के 691 विद्यालयों की मरम्मत के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से 1382 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. यह राशि पिछले दिनों हुई बारिश से क्षतिग्रस्त विद्यालयों के पुनर्निर्माण में खर्च होगी.
सिरोही में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर सरगर्मी तेज
सिरोही जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष को लेकर चुनावी दौड़ शुरू हो गई है. निष्क्रिय कार्यकर्ताओं की विदाई की प्रक्रिया तेज हो रही है और कई नेता सक्रिय होकर भाग्य आजमा रहे हैं. जिले में कांग्रेस के दो गुटों में हलचल बढ़ गई है. जयपुर में हाइकमान के कार्यालय पर उम्मीदवार लगातार चक्कर लगा रहे हैं. इस दौड़ से पार्टी की स्थानीय सक्रियता और आगामी चुनाव की रणनीति पर असर पड़ने की संभावना है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 14:09 IST
homerajasthan
सीएम का झुंझुनूं दौरा, कोटा में पुलिस ने युवक की बचाई जान, पढ़ें लेटेस्ट खबरें