Rajasthan News Live : जयपुर में कांग्रेस की आज होगी अहम बैठक, झालावाड़ में फटा गैस सिलेंडर, पढ़ें बड़ी खबरें

Last Updated:March 16, 2025, 07:32 IST
Rajasthan News Live : राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी. झालावाड़ में गैस सिलेंडर फट जाने से वहां हड़कंप मच गया. बीकानेर में दो बच्चों की मां ने परेशान होकर अपनी जान दे दी. कोटा पुलिस ने एटीएम कार…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की अपडेट.
हाइलाइट्स
जयपुर में आज कांग्रेस की अहम बैठक होगी.झालावाड़ में गैस सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया.कोटा पुलिस ने एटीएम ठगी गैंग का खुलासा किया.
Jaipur News Live : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज राजधानी जयपुर में अहम बैठक होगी. यह बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी. दोपहर 2 बजे श्री हरीशचंद्र तोतूका भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक में संगठनात्मक और अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सहप्रभारी ऋत्विक मकवाना, चिंरजी राव और पूनम पासवान समेत प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पदाधिकारी, विधायक, सांसद तथा जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष भाग लेंगे.
Jhalawar News Live : झालावाड़ के भवानी मंडी में शनिवार को गैस सिलेंडर में लीकेज हो जाने से वहां ब्लास्ट हो गया. इससे एक गुमटी में आग लग गई. आग से इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना पर भवानीमंडी पुलिस सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सिलेंडर ब्लास्ट की यह घटना भवानीमंडी के दुधाखेड़ी रोड पर हुई.
Bikaner News Live : दो बच्चों की मां ने दी जानबीकानेर के खाजूवाला इलाके में दो बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक महिला के पास पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है. मृतका की पहचान सोनम राव भाट (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. उसके पीहर पक्ष को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
Kota News Live : कोटा पुलिस ने किया ठगी गैंग का खुलासाकोटा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर निवासी आरोपी ठग गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसे कोटा लालसोट रोड़ से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गौरव ने अपनी गैंग के साथ मिलकर ठगी की दर्जनभर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. गैंग का सदस्य एटीएम मशीन कक्ष में पीछे खड़े होकर पिन चोरी करता था. दूसरा ठग शख्स को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड की अदला बदली कर लेता था. जवाहरनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 07:32 IST
homerajasthan
राजस्थान: जयपुर में कांग्रेस की आज होगी अहम बैठक, झालावाड़ में फटा गैस सिलेंडर