Rajasthan

राजस्थान न्यूज़ लाइव: जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द, राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव आज, देखें लेटेस्ट खबरें

राजस्थान न्यूज़ लाइव: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दो इंडिगो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं, वहीं एक इंटरनेशनल फ्लाइट विलंबित है.

स्पाइसजेट (SpiceJet) SG-57: दुबई जाने वाली यह इंटरनेशनल फ्लाइट, जिसका नियमित समय सुबह 9:20 बजे है, आज दोपहर 12 बजे तक उड़ान भरने की संभावना है. यात्री विलंब के कारण परेशान हो रहे हैं. इंडिगो (Indigo) रद्द: इंडिगो की दो महत्वपूर्ण घरेलू फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं:

फ्लाइट 6E-130 (जयपुर से दिल्ली, सुबह 11:35 बजे)
फ्लाइट 6E-694 (जयपुर से चेन्नई, शाम 5:30 बजे) फ्लाइट्स रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों के लिए यात्रा की परेशानी बनी हुई है.

जोधपुर: बार एसोसिएशन के लिए आज होगा मतदानजोधपुर में आज बार एसोसिएशन के चुनाव हो रहे हैं. राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन और राजस्थान हाई कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के लिए आज मतदान होगा.

मतदान का समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान किया जाएगा.
परिणाम: चुनाव परिणाम देर रात तक जारी किए जाएंगे.

हनुमानगढ़: एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध पर सख्त कार्रवाई की चेतावनीहनुमानगढ़ के राठीखेड़ा में एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध के दौरान हुई आगजनी और बवाल के मामले में जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है.

जिला कलेक्टर खुशाल यादव का बयान:देर रात को जिला कलेक्टर खुशाल यादव का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि किसानों की भावना को देखते हुए महापंचायत के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन महापंचायत के बाद फैक्ट्री परिसर को टारगेट किया गया. कलेक्टर ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून हाथ में लिया, जिन पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि कई बार समाधान के लिए प्रयास किए गए थे, और अब उन्होंने जनता से कानून हाथ में न लेने की अपील जारी की है.

एसपी हरीशंकर का वक्तव्य:एसपी हरीशंकर ने कहा कि बवाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि बवाल के दौरान घायल हुए पांच पुलिस कार्मिकों का उपचार अभी जारी है. बवाल के बाद 7 किसानों को डिटेन किया गया है. नुकसान: कल किसानों ने महापंचायत के बाद फैक्ट्री की तरफ कूच किया था. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने फैक्ट्री में आगजनी कर दी, जिसमें 10 कारें, कई बाइक और एक पुलिस जीप जलकर राख हो गईं. एक जेसीबी को भी आग के हवाले कर दिया गया था.

बीकानेर: अवैध हथियार और डोडा पोस्त के साथ 4 गिरफ्तारबीकानेर में रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है.

पहली कार्रवाई (अवैध हथियार): स्पेशल टीम ने दो अवैध पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हैं: छोटू सिंह राजपूत, सोमदत्त बिश्नोई और हरिराम जाट. मौके से एक कैम्पर गाड़ी भी बरामद की गई है.
दूसरी कार्रवाई (डोडा पोस्त): दूसरी कार्रवाई में 38 किलो 430 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के साथ आरोपी श्रवणसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है, और एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है.

स्पेशल टीम प्रभारी संदीप बिश्नोई ने दोनों सफल कार्रवाइयों की जानकारी दी.

भरतपुर: विधायक बहादुर सिंह कोली जयपुर रेफरभरतपुर में वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली की तबियत अचानक खराब हो गई. उन्हें हार्ट प्रॉब्लम को लेकर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरबीएम अस्पताल प्रमुख नरेंद्र भदौरिया ने बताया कि हार्ट प्रॉब्लम होने पर उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया है.

जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव आज

राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के चुनाव आज हो रहे हैं. इस चुनाव में अध्यक्ष सहित छह पदों के अलावा छह कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा. मुख्य चुनाव अधिकारी मोतीसिंह राजपुरोहित की टीम चुनाव करवाएगी. सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा, जिसके बाद मतगणना शुरू होगी. देर रात तक सभी पदों का परिणाम घोषित होने की संभावना है. कुल 2141 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. चुनाव से जुड़ी टीम ने हाईकोर्ट परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की है.

जोधपुर: राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव

राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव आज हो रहे हैं, जिसमें अध्यक्ष सहित छह पदों के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह 09 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक चलेगा. कुल 3836 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग चार बूथों पर करेंगे. इनमें से तीन बूथ हैरिटेज बिल्डिंग में बनाए गए हैं, वहीं एक बूथ झालामंड स्थित हाईकोर्ट में बनाया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी हेमंत श्रीमाली ने यह जानकारी दी है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj