Rajasthan News Live: 259 पदों पर वनपाल भर्ती, सिरोही में कड़ाके की ठंड, विधायक निधि विवाद से गरमाई राजनीति

Rajasthan News Live: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए वन विभाग में 259 वनपाल पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी से 4 फरवरी तक किए जा सकेंगे. वहीं प्रदेश में कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सिरोही जिले में सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और माउंट आबू में 5 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और परिजन स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
बीकानेर से भी दो बड़ी खबरें सामने आई हैं. बीछवाल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को देशी पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला उजागर हुआ है, जहां ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के पेट से एक ही भ्रूण निकाला गया और छुट्टी दे दी गई, जबकि 15 दिन बाद दूसरे भ्रूण की मौजूदगी सामने आई. इसके अलावा विधायक निधि में कथित कमीशन के खेल को लेकर सियासत गरमा गई है. आज तीन विधायक सदाचार समिति के सामने पेश होंगे, जबकि कल BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को भी बुलाया गया है.
वन विभाग में 259 वनपाल पदों पर होगी भर्ती
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. बोर्ड ने वन विभाग में 259 वनपाल पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जनवरी से 4 फरवरी तक किए जा सकेंगे. आवेदन वही अभ्यर्थी कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी परीक्षा पास कर रखी है. चयन प्रक्रिया के तहत पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. आवेदन प्रक्रिया और विस्तृत जानकारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.
सिरोही में कड़ाके की सर्दी
सिरोही जिले में कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल दी है. शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया. ठंडी हवाओं और शीतलहर के चलते लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. सुबह और रात के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. सर्दी को देखते हुए परिजन स्कूली बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं.
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बीकानेर के बीछवाल थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह को जैसलमेर बाईपास टोल प्लाजा के पास से पकड़ा. उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर गहन जांच जारी है. यह कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में की गई.
पीबीएम अस्पताल में लापरवाही
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जनाना अस्पताल में एक बार फिर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां गर्भवती महिला के पेट में जुड़वा भ्रूण थे, लेकिन ऑपरेशन के दौरान केवल एक भ्रूण निकाला गया और महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 15 दिन बाद महिला की तबीयत बिगड़ने पर जांच में पेट में दूसरा भ्रूण होने का खुलासा हुआ. परिजनों ने डॉक्टर संतोष खजोटिया पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है.
विधायक निधि में कमीशन का मामला
विधायक निधि में कथित कमीशन के खेल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस प्रकरण में आज तीन विधायक विधानसभा में सदाचार समिति के सामने पेश होंगे. समिति के समक्ष पेशी का समय सुबह 11 बजे तय किया गया है. वहीं समिति ने कल भारत आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को भी तलब किया है. इस मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है. सदाचार समिति द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई इसी आधार पर तय होगी.



