Rajasthan News Live : राजस्थान में जगह-जगह धधक रहे जंगल, ईद की रौनक छाई, गोतस्करों ने मचाया कोहराम

Last Updated:March 31, 2025, 08:02 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के अलग-अलग जंगलों में रह-रहकर आग भड़क रही है. उदयपुर की पहाड़ियों पर स्थित जंगलों में बीते 10 दिन से आग धधक रही है. वहीं अब पाली जिले के जंगलों में भी आग भड़क उठी है. प्रदे…और पढ़ें
उदयपुर के जंगलों के बाद अब पाली जिले के देसूरी अभ्यारणय में भी आग लग गई है.
हाइलाइट्स
उदयपुर के जंगलों में 10 दिन से आग धधक रही है.पाली के जंगलों में भी आग भड़क उठी है.अलवर में गोतस्करों ने कोहराम मचाया.
Rajasthan News Live : राजस्थान में गर्मी आते ही जगह-जगह जंगल धधकने लग गए हैं. माउंट आबू के जंगलों में लगी आग पर भले ही सेना की मदद से काबू पा लिया गया है लेकिन उदयपुर की पहाड़ियों में स्थित जंगल अभी भी धधक रहे हैं. वहां बीते 10 दिनों से जंगलों में आग लगी हुई है. लेकिन उस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. उदयपुर में यह आग खेरवाड़ा इलाके में झांझरी बॉर्डर के जंगलों में लगी हुई है. आग के विकराल रूप लेने से जंगलों के पास बसे गांवों में हड़कंप मचा हुआ है. जंगल में आग लगने से पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है. बड़ी संख्या में जीव जन्तुओं की मौत हो गई. वन विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
Plai News Live : राजस्थान के जंगलों में लग रही आग भयावह रूप लेती जा रही है. माउंट आबू और उदयपुर के बाद अब पाली के देसूरी वन्यजीव अभ्यारण में भी आग लग गई है. यहां बीते दो दिन से जंगल आग की लपटों से घिरा हुआ है. आग से जानवरों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. पहाड़ियों के ऊपर आग लगने इसे बुझाने मे भी काफी दिक्कते आ रही हैं. पहाड़ियों पर आग बुझाने के संसाधन पहुंच नहीं पा रहे हैं. वन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
Jaipur News Live : प्रदेशभर में आज मनाया जा रहा है ईद उल फितर का त्योहारदेशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. रविवार रात को ईद का चांद दिख जाने के बाद प्रदेशभर में मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर छा गई. राजधानी जयपुर की जामा मस्जिद में आज ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई. जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सैयद अमजद अली ने ईद की नमाज पढ़ाई. वहीं जौहरी बाजार में काफी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने पहुंचे.
Khairthal Tijara News Live : खैरथल तिजारा में गोतस्करों ने मचाया कोहरामखैरथल तिजारा जिले के मुंडावर थाना इलाके के बासनी गांव में रविवार रात को गोतस्करों ने कोहराम मचा दिया. वहां गोतस्कर पिकअप में गायों को भरकर ले जा रहे थे. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना लगी तो उन्होंने पिकअप रुकवाने का प्रयास किया. इस पर गोतस्करों ने ग्रामीणों पर पथराव कर दिया. लेकिन ग्रामीणों ने भी हिम्मत नहीं हारी और गोतस्करों का लगातार पीछा किया. ग्रामीणों ने एक तस्कर को दबोच लिया जबकि दो फरार हो गए. पिकअप में बेरहमी से तीन गोवंश को बांधकर ठूसा गया था. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 08:02 IST
homerajasthan
राजस्थान में जगह-जगह धधक रहे जंगल, ईद की रौनक छाई, गोतस्करों ने मचाया कोहराम