Entertainment
90s का वो रोमांटिक गाना, 2 बला की खूबसूरत हसिनाओं का था एक ही आशिक, दोनों ने एक-दूसरे को जमकर दी टक्कर

साल 1997 में बॉबी देओल की फिल्म गुप्त ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के गाने तो उस दौर में काफी हिट हुए थे. इसी फिल्म का एक गाना मुश्किल बड़ा ये प्यार है… तो काफी पसंद किया गया था. फिल्म में काजोल और मनीषा कोईराला दोनों ही बॉबी देओल से प्यार करती हैं. काजोल तो फिल्म में बॉबी के लिए मनीषा को मारने के लिए भी तैयार दिखाई थी. इस गाने में दोनों की जबरदस्त टक्कर भी देखने को मिलती है. गाने में बॉबी एक बार काजोल संग इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर मनीषा से प्यार करते नजर आ रहे हैं. आज सालों बाद भी ये गाना लोगों का फेवरेट बना हुआ है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
90s का वो रोमांटिक गाना, 2 बला की खूबसूरत हसिनाओं का था एक ही आशिक



