Rajasthan News Live: राजस्थान की हवा हुई जहरीली, बूंदी में हत्या, सिरोही में बाइक हादसा, पढ़ें लेटेस्ट खबरें

Last Updated:October 21, 2025, 08:41 IST
Rajasthan News Live: दिवाली के बाद राजस्थान की हवा जहरीली हो गई है. भिवाड़ी में AQI 332 और जयपुर में 268 दर्ज हुआ. 23 शहरों में AQI 200 से ऊपर रहा. प्रशासन ने स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है. वहीं बूंदी में अज्ञात बदमाशों ने युवक की हत्या कर दी है. सिरोही में बाइक हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.इसके अलावा करौली में आज पुलिस शहीद दिवस मनाया जाएगा.
Rajasthan News Live
Rajasthan News Live: दिवाली की रौनक के बाद राजस्थान में वायु गुणवत्ता चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. राजधानी जयपुर में सुबह 7 बजे तक AQI 268 दर्ज हुआ, जबकि भिवाड़ी राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बना और यहां AQI 332 तक पहुंच गया. दिवाली की आतिशबाजी और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से धुएं के फैलाव के कारण राजस्थान के 23 शहरों में AQI 200 से ऊपर रहा. अधिकारियों ने अगले तीन-चार दिनों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. सुरक्षा और अपराध की दृष्टि से भी हालात चिंताजनक रहे. बूंदी में अज्ञात बदमाशों ने सिलोर पुलिया के पास एक युवक की चाकुओं से हत्या कर दी. शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है और सदर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सिरोही में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगे रेफर किया गया. वहीं करौली में आज पुलिस शहीद दिवस मनाया जाएगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी, जिसमें एसपी लोकेश सोनवाल भी मौजूद रहेंगे. श्रीगंगानगर में AQI 236 तक पहुंच गया. दिवाली पर पटाखों और पंजाब में पराली जलाने के कारण हवा दूषित हुई. प्रशासन ने नागरिकों के लिए स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आंखों में जलन और श्वसन संबंधी परेशानियों की चेतावनी दी गई है.
राजस्थान में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण
दिवाली के उत्सव के बाद राजस्थान के कई शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. भिवाड़ी में AQI 332 तक पहुंचा और राजधानी जयपुर में सुबह 7 बजे तक AQI 268 दर्ज हुआ. दिवाली की आतिशबाजी और औद्योगिक धुएं के कारण राजस्थान के 23 शहरों में AQI 200 से ऊपर रहा. प्रशासन ने अगले तीन-चार दिनों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी की है. नागरिकों को मास्क पहनने और बाहर जाने में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
बूंदी में युवक की हत्या
बूंदी में अज्ञात बदमाशों ने सिलोर पुलिया के नजदीक एक युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. बूंदी पुलिस के सदर थाना द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सिरोही में तेज रफ्तार बाइक हादसा
सिरोही जिले के कलेक्टर बंगले के बाहर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल युवक को तुरंत सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन चोट गंभीर होने के कारण उसे बड़े अस्पताल रेफर किया गया.
करौली में पुलिस शहीद दिवस
करौली के पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस शहीद दिवस मनाया जाएगा. शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. कार्यक्रम में एसपी लोकेश सोनवाल उपस्थित रहेंगे. जिले के पुलिसकर्मियों ने भी शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुरक्षा बलों की वीरता और त्याग को याद करने के अवसर के तौर पर मनाया जाएगा.
श्रीगंगानगर में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण
श्रीगंगानगर में दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण बढ़ गया. शहर में AQI 236 तक पहुंच गया. प्रशासन ने प्रदूषण के कारण आंखों में जलन और श्वसन संबंधी परेशानियों की चेतावनी जारी की. हवा दूषित होने का मुख्य कारण दिवाली के पटाखे और पंजाब में पराली जलाना बताया गया है. नागरिकों को बाहर जाने में सावधानी बरतने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है. अस्पतालों ने भी श्वसन रोगियों के लिए विशेष तैयारी की है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 08:40 IST
homerajasthan
बूंदी में हत्या, सिरोही में बाइक हादसा, पढ़ें jराजस्थान की लेटेस्ट खबरें
 


